गौरतलब न्यूज

हर खबर की तह तक

सलमान ने परिवार सहित अपनाया सनातन धर्म, बागेश्वर महाराज की कथा में सलमान ने की घर वापसी, सलमान बने राजवीर ।

SHRI HANUMANT KATHA
SHRI HANUMANT KATHA

रायपुर। राजधानी के गुढ़ियारी में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं को हनुमंत कथा सुनाई, एक मुस्लिम परिवार ने इस कार्यक्रम के दौरान हिंदू धर्म अपनाया, मुर्रा भट्टी के रहने वाले सलाम ने आज सनातन धर्म को अपना लिया।

सलमान ने बताया कि मैं पहले भी पूजा-पाठ करता था लेकिन घर वाले मना करते थे, आज जब यहां घर वापसी का कार्यक्रम चल रहा था तो सनातन धर्म को अपनाने का सोचा और अब वे आज से सनातन धर्म को अपना लिया है।

SHRI HANUMANT KATHA
SHRI HANUMANT KATHA

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि आप एक शपथ पत्र बनाकर एक कॉपी कलेक्टर को जरुर दें, आपका सनातन धर्म में स्वागत है, गंगाजल पिलाकरऔर तिलक लगाकर स्वागत किया गया,  आज से सलमान राजवीर के नाम से जाना और पहचाना जाएगा।

SHRI HANUMANT KATHA
SHRI HANUMANT KATHA

कथा के दौरान शास्त्री जी ने बताया कि भगवान कहते है जीवन में माया और भक्ति का पहरा रहता है, खुद नाचना है तो माया को चुनों और मुझे नचाना है तो भक्ति, भगवान की भक्ति को प्राप्त करोगे तो ईश्वर तुम्हारे सामने नृत्य करेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *