सलमान ने परिवार सहित अपनाया सनातन धर्म, बागेश्वर महाराज की कथा में सलमान ने की घर वापसी, सलमान बने राजवीर ।

रायपुर। राजधानी के गुढ़ियारी में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं को हनुमंत कथा सुनाई, एक मुस्लिम परिवार ने इस कार्यक्रम के दौरान हिंदू धर्म अपनाया, मुर्रा भट्टी के रहने वाले सलाम ने आज सनातन धर्म को अपना लिया।
सलमान ने बताया कि मैं पहले भी पूजा-पाठ करता था लेकिन घर वाले मना करते थे, आज जब यहां घर वापसी का कार्यक्रम चल रहा था तो सनातन धर्म को अपनाने का सोचा और अब वे आज से सनातन धर्म को अपना लिया है।

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि आप एक शपथ पत्र बनाकर एक कॉपी कलेक्टर को जरुर दें, आपका सनातन धर्म में स्वागत है, गंगाजल पिलाकरऔर तिलक लगाकर स्वागत किया गया, आज से सलमान राजवीर के नाम से जाना और पहचाना जाएगा।

कथा के दौरान शास्त्री जी ने बताया कि भगवान कहते है जीवन में माया और भक्ति का पहरा रहता है, खुद नाचना है तो माया को चुनों और मुझे नचाना है तो भक्ति, भगवान की भक्ति को प्राप्त करोगे तो ईश्वर तुम्हारे सामने नृत्य करेगा।