गौरतलब न्यूज

हर खबर की तह तक

इंस्पेक्टर का नया अंदाज, स्टेज पर लड़कियों के साथ जमकर लगाये ठुमके, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वीडियो।

सुकमा जिला अक्सर नक्सली वारदातों को लेकर चर्चा में बना रहता है लेकिन इस बार चर्चा में आने का कारण नक्सल नहीं कुछ सेकंड का डांस वीडियो है।

बता दे कि ये मामला सुकमा जिले के दोरनापाल का है, जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले दोरनापाल इलाके में एक मेला आय़ोजित किया गया था, जिसमें डांस प्रोग्राम भी चल रहा था, वहां पुलिस बल की ड्यूटी लगी हुई थी, भोजपुरी गायक मनोज तिवारी का गाना “बगल वाली जान मारेली” पर लड़कियां ठुमके लगा रही थी, लड़कियों को डांस करता देख सिविल ड्रेस में ड्यूटी कर रहे थाना प्रभारी अचानक डांस के बीच स्टेज पर चढ़ गए, कमर में हथियार लटकाए हुए “बगल वाली जान मारेली” पर लड़कियों के साथ थिरकने लगे।
थाना प्रभारी को ठुमका लगाते देख कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया जो कि

इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *