ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – बारिश लगातार, आफत मूसलाधार, मॉनसून की मार, शहर-शहर हाहाकार, बारिश से परेशानी, मुश्किल में जिंदगानी, जून में ट्रेलर दिखा, जुलाई पिक्चर बाकी ? पहाड़-टू-मैदान…आफत में जान ….. रायपुर – शराब घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर, EOW ने अधिकारियों के खिलाफ जांच की पूरी, आबकारी अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट, ACB/EOW ने पेश की 5वीं चार्जशीट, 7 जुलाई को चार्जशीट होगा पेश, 2161 करोड़ रुपये का शराब घोटाला ……. सुकमा – शहीद ASP आकाश राव मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने कोंटा से 7 संदिग्धों को किया अरेस्ट, आंध्रप्रदेश का सिमकार्ड लगा मोबाइल मिला, नक्सलियों के लिए रेकी करने की मिली जानकारी, SIA कर रही है मामले की जांच …..

ना पढ़ाई की जरुरत, ना ही परीक्षा देने की मुसीबत, पैसे खर्च कीजिए डिग्री लीजिए। छत्तीसगढ़ के इस संस्थान में ऐसा संभव है ….. पढ़िए खास खबर।

fake-degree-case-in-chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के एक नामचीन निजी संस्थान से फर्जी डिग्री जारी करने का मामला सामने आया है। जी हां, ना तो एडमिशन की दरकार, ना एग्जाम की जरुरत, महज चंद रुपए खर्च किए और सर्टिफिकेट हासिल। दरअसल कांग्रेस नेता संजीव ने मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल से फर्जी मार्कशीट बिक्री की शिकायत की। विधायक जी ने इसकी पड़ताल के लिए मैट्स से संपर्क साधा। मैट्स यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने पैसे लेकर साल २०१२ में डीसीए किए जाने का सर्टिफिकेट विधायक को जारी कर दिया। इस मामले को लेकर संजीव ने यूजीसी के साथ ही उच्च शिक्षा विभाग का दरवाजा खटखटाया, लेकिन नतीजा सिफर रहा। आखिरकार उन्होंने कोर्ट का रुख किया। अब हाईकोर्ट ने उच्च शिक्षा विभाग को फटकार लगाते हुए जवाब मांगा है।
बेहतर भविष्य के लिहाज से नामचीन शैक्षणिक संस्थान की तलाश की जाती है। ऐसे में ये मामला डराने वाला और बेहद संगीन है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *