ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – बारिश लगातार, आफत मूसलाधार, मॉनसून की मार, शहर-शहर हाहाकार, बारिश से परेशानी, मुश्किल में जिंदगानी, जून में ट्रेलर दिखा, जुलाई पिक्चर बाकी ? पहाड़-टू-मैदान…आफत में जान ….. रायपुर – शराब घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर, EOW ने अधिकारियों के खिलाफ जांच की पूरी, आबकारी अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट, ACB/EOW ने पेश की 5वीं चार्जशीट, 7 जुलाई को चार्जशीट होगा पेश, 2161 करोड़ रुपये का शराब घोटाला ……. सुकमा – शहीद ASP आकाश राव मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने कोंटा से 7 संदिग्धों को किया अरेस्ट, आंध्रप्रदेश का सिमकार्ड लगा मोबाइल मिला, नक्सलियों के लिए रेकी करने की मिली जानकारी, SIA कर रही है मामले की जांच …..

INDIAN RAILWAYS: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, ट्रेनों में बहाल हुई सुविधा, यात्रियों को दी बड़ी राहत।

INDIAN RAILWAYS: 6 मेल ट्रेनों में लंबे समय से जनरल टिकट की सुविधा बंद थी, जिसको INDIAN RAILWAYS के निर्देशों के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने फिर से बहाल करने का आदेश जारी किया है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

SECR ने 6 मेल ट्रेनों में काफी दिनों से बंद पड़े जनरल टिकट की सुविधा को फिर से बहाल करने का आदेश जारी किया है, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के इस आदेश से यात्रियों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी, बता दें जारी आदेश में यात्रियों को जनरल टिकट की सुविधा 1 जून और 14 जून से मिलने लगेगी, इस संबंध में रेलवे की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है।

जारी आदेश के अनुसार 1 जून और 14 जून से इस ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा मिल सकेगी……

1 जून से : नौतनवा एक्सप्रेस, दुर्ग-राजेंद्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस, दुर्ग-निजामुद्दीन और छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में जनरल टिकट की सुविधा मिल सकेगी।

14 जून से : दुर्ग-भोपाल, अमरकंटक एक्सप्रेस, और जम्मूतवी एक्सप्रेसजनरल टिकट की सुविधा मिल सकेगी।

गौरतलब हो कि कोरोना के बाद से ही एक्सप्रेस, मेल ट्रेनों में जनरल टिकट बंद कर दी गई थी, हालाकि कुछ माह पहले रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को एक्सप्रेस, मेल ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा को फिर से बहाल करने के निर्देश दिए थे, तकनीकी समस्या से सुविधा चालू नहीं हो सकी, हालांकि अब SECR ने एक्सप्रेस, मेल ट्रेनों में फिर से शुरू करने का निर्देश जारी कर दिया है।

 

big-relief-for-railway-passengers
big-relief-for-railway-passengers

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *