ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक्शन में पुलिस, सड़कों पर उतरे 15000 पुलिसकर्मी, 8 हजार से ज्यादा बदमाशों की धरपकड़, 75 से अधिक इनामी बदमाश गिरफ्तार….. भोपाल – बकरीद पर विश्व हिंदू परिषद का बड़ा बयान, राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दी चेतावनी, कुर्बानी के नाम पर नालियों में ना बहे खून, मौलाना औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने किया पलटवार, कुर्बानी त्याग और बलिदान का दिन…… बिलासपुर – बिलासपुर में युवक पर चाकू से हमला, चाकूबाजी में युवक की हालत गंभीर, रतनपुर थाना क्षेत्र के कन्हैयापारा का मामला, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…. रायपुर – प्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव पर विचार, मामले में उपमुख्यमंत्री अरूण साव का बयान, शासन स्तर पर निकाय चुनाव की तैयारियां लगातार जारी है, सभी निकायों में वार्डों के परिसीमन के निर्देश दिए गए हैं, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं, जल्द ही इस संबंध में अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा..

CRIME NEWS: जुए के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 46 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी, 29 जनवरी 2024ः जिले में एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब, गांजा, सट्टा और जुआ के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आज मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 46 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी धमतरी के महाराणा प्रताप भवन पीजी कॉलेज रोड में जुआ खेलते रहे थे. पुलिस ने इन जुआरियों के पास से 2 लाख रूपये से ज्यादा रकम और 52 ताश पत्ती को गवाहों के समक्ष जब्त कर कब्जे में लिया है.

पुलिस के मुताबिक, जुआ खेलते पकड़े गए सभी आरोपी महाराणा प्रताप भवन पीजी कॉलेज रोड के पास 5 अलग-अलग फड़ में ताश पत्ती खेलते हुए हार जीत पर दाव लगा रहे थे. पुलिस को अचानक देख इनमें से कुछ ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने सभी को मौके पर ही धर दबोचा. आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

जुआ खेलते हुए पुलिस के हत्थे चढ़े 46 आरोपियों में दीना नाथ यादव, अतुल यादव, आकाश गवली, प्रमोद यादव, विरास यादव, राहुल डोंगरे, पवन गुप्ता, संस्कार गवाली, केशव यादव, गोपाल साहू, ईकबाल खान, हसन खान, नारायण राव, विवेक राव, राजव यादव, नीतिन कुमार सिन्हा, सुरेश कुमार, वेद कोठारी, अनिकेत रूपानी, सूरज पवार, गुलशन नेताम, भावेश गंगवानी, पंकज राज, अभिषेक, पीयूष कुमार पवार, अनिल डोडवानी, मनीष यादव, सुमित माखीजा, चित्रसेन साहू, रूचिर पंजवानी, ललित वधवानी, सन्नी वाधवानी, राहूल राय गोडवानी, शेख जावेद, सौरभ लिखी, विशाल मुंजवानी, मनप्रीत सिंह, सूरज ठावड़े, सुनील साहू, रूपेश ठाकुर, स्वप्निल मिश्रा, डिकेन्द्र मेश्राम, सिद्धार्थ गौली, वासु साहू, मनोहर गुप्ता और भुपेश ढीमर का नाम शामिल हैं. धमतरी पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 1 हजार 270 रूपये बरामद किया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *