ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – बारिश लगातार, आफत मूसलाधार, मॉनसून की मार, शहर-शहर हाहाकार, बारिश से परेशानी, मुश्किल में जिंदगानी, जून में ट्रेलर दिखा, जुलाई पिक्चर बाकी ? पहाड़-टू-मैदान…आफत में जान ….. रायपुर – शराब घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर, EOW ने अधिकारियों के खिलाफ जांच की पूरी, आबकारी अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट, ACB/EOW ने पेश की 5वीं चार्जशीट, 7 जुलाई को चार्जशीट होगा पेश, 2161 करोड़ रुपये का शराब घोटाला ……. सुकमा – शहीद ASP आकाश राव मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने कोंटा से 7 संदिग्धों को किया अरेस्ट, आंध्रप्रदेश का सिमकार्ड लगा मोबाइल मिला, नक्सलियों के लिए रेकी करने की मिली जानकारी, SIA कर रही है मामले की जांच …..

किसानों को मिला उसेंडी का साथ , पखांजूर में अन्नदाता समूह ने जाहिर की नाराजगी ।

Farmers blocked the road.
Farmers blocked the road.

रिपोर्टर-सुमंत सिन्हा

भानुप्रतापपुर के पखांजूर में शनिवार को गुस्साए किसान सड़क पर उतर गए और देर रात तक सड़क जाम रखा । अन्नदाताओं ने मक्का खरीदी के बाद करोड़ों लेकर फरार कारोबारी से भुगतान दिलाने की मांग रखी है । सुबह से देर रात तक उनका जत्था पुलिस स्टेशन के सामने एसएच-२५ पर डटा रहा । किसान भावेश बेटी की सगाई का हवाला देते हुए भावुक हो गए । उन्होंने बताया , कि मक्का बेचकर धूमधाम से बेटी की सगाई और शादी का अरमान संजोया , लेकिन अब ख्वाब बिखरने लगे हैं।
इस दौरान विक्रम उसेंडी समेत कई सियासी लोग भी किसानों के समर्थन में पहुंच गए , और प्रदेश सरकार पर किसानों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाया ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *