ब्रेकिंग न्यूज़

रायपुर – बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़ी बड़ी खबर, घुसपैठियों को किया जा रहा डिपोर्ट, रायपुर पुलिस घुसपैठियों को लेकर रवाना, बॉर्डर पर BSF को सौंपे जाएंगे बांग्लादेशी, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव से हुई थी गिरफ्तारी, करीब 30 बांग्लादेशी हुए थे गिरफ्तार …… रायपुर – रायपुर से विशेष ट्रेन, सीएम साय विशेष ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, रायपुर से अयोध्या धाम के लिए रवाना होगी ट्रेन, श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालु करेंगे दर्शन, 850 श्रद्धालुओं को कराया जाएगा अयोध्या भ्रमण……  रायपुर – हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की पत्नी गिरफ्तार, रोहित तोमर की पत्नी भावना तोमर गिरफ्तार, तोमर बंधुओं के लगातार संपर्क में थी, रोहित, रुबी तोमर को फरार होने में की मदद, तोमर बंधुओं के खिलाफ 8वां केस दर्ज…..  रायपुर – छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं राहुल गांधी, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने दी जानकारी, राहुल गांधी को दिया छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण….. भोपाल – ब्रांड मध्यप्रदेश, विदेश से आएगा निवेश ! दुबई दौरे पर सीएम डॉ. मोहन यादव, सीएम डॉ. मोहन यादव का बयान, 1971 के बाद 6 अमीरातों ने मिलकर यूएई की दशा बदली, भारतीय संस्कृति की विश्व बंधुत्व की भावना को भी स्वीकारा…..

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार पर कसा तंज, कहा – अपराध का गढ़ बना छत्तीसगढ़….

रायपुर, 2 मार्च 2024ः बस्तर में भाजपा नेता की हत्या पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से, मुख्यमंत्री से, गृहमंत्री से पूरे प्रदेश अध्यक्ष सभी लोगों से कहता हूं, बस्तर में यह लोग राजनीति करते थे. कहा करते थे, टारगेट किलिंग है. उनके कार्यकर्ता सुरक्षित नहीं हैं तो कौन सा किलिंग है. यह टारगेट किलिंग है या सुपारी किलिंग है.

आगे दीपक बैज ने कहा, मैं भारतीय जनता पार्टी से पूछना चाहता हूं, यह टारगेट किलिंग किया तो किसने किया. भारतीय जनता पार्टी अपनी राजनीति रोटी सेंकने के लिए और सत्ता हासिल करने के लिए इस तरीके की नौटंकी करते रही. सरकार में बैठने के बाद भी अपने कार्यकर्ताओं को सुरक्षित नहीं कर पा रही है. मतलब समझ जाइए, साय सरकार पूरी तरीके से असहाय हो चुकी है. सीएम और गृहमंत्री को स्टीफा देना चाहिए।

दीपक बैज ने आगे कहा, कांग्रेस शुरू से कह रही है, छत्तीसगढ़ सरकार के लगभग 3 महीने पूरे हो जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन चुका है. लूट, हत्या, डकैती और अपहरण लगातार बढ़ रहे हैं. बस्तर अशांत हो चुका है. सरकार के नियंत्रण में कुछ भी चीज नहीं है. सभी अनियंत्रित हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ पूरी तरीके से अपराधगढ़ बन चुका है. इसलिए मुख्यमंत्री को गृहमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *