भाषण के दौरान छीना गया पूर्व मंत्री अमरजीत भगत से माइक, आदिवासी नेता का अपमान, भाजपा-काग्रेस के बीच चले बयानों के बाण।

SPEECH CONTROVERSY : बिलासपुर में कांग्रेस ने ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नाम से जनसभा की, कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी वरिष्ट नेता और छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन भी पायलट शामिल हुए थे, सचिन पायलट के आने से पहले Amarjeet Bhagat कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे इस दौरान उनसे माइक छीन लिया गया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा तो कांग्रेस ने इस पर बचाव करते हुए पलटवार भी किया।

अमरजीत भगत ने इस मुद्दे पर बताया कि समय की पाबंदी रहती है, कई लोगों को छग की आदिवासी संस्कृति से वाकिफ नहीं रहते है, ऐसा हो जाता है, जानबूझकर नहीं करते है, सब से आग्रह है कि सब मेहमान है, आदिवासी संस्कृति है कि छोटी मोटी गलती को माफ करना।

गौरतलब हो कि मंत्री राजेश अग्रवाल ने इस घटना को निंदनीय बताया है, वरिष्ठ आदिवासी नेता है, 4 बार के विधायक रहे है, सरगुजा में बड़ा नाम है उनका, उनके साथ ऐसा ब्यवहार हुआ है पूरे आदिवासी समाज का अपमान है।

अमरजीत भगत ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथियों ने इसे तुल देने की कोशिश कर रहे है, अपमान सिद्ध करने का कोशिश कर रहे है, उनसे मेरा आग्रह है कि अगर आप लोगों को लग रहा है तो आप लोग मेरे लिए सम्मान समारोह का आयोजन कराइए तभी तो लगेगा कि आप लोग दिल से बोल रहे है।