गौरतलब न्यूज

हर खबर की तह तक

वीर सावरकर नैशनल अवॉर्ड से सम्मानित हुए डॉ सुशील पाण्डेय, 25 वर्षों से आदिवासी समुदाय के हितों के लिए कर रहे काम

National Award
National Award

नई दिल्ली: संस्था बस्तर सामाजिक जन विकास समिति के संस्थापक व सचिव डॉ सुशील कुमार पाण्डेय को विगत 25 वर्षों से आदिवासी समुदाय के शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास एवं सामाजिक अधिकारों के क्षेत्र में अपने निरंतर एवं अथक प्रयासों के लिए बुधवार को नई दिल्ली में सम्मानित किया गया।

इस दौरान सांसद व पूर्व मंत्री जनार्दन सिगरीवाल, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रघुराज सिंह, पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, भाजपा के राष्ट्रीय सह प्रभारी विनय चौधरी उपस्थित थे। डॉ. सुशील पाण्डेय को ‘भारत माँ के लाल’ उपाधि के साथ वीर सावरकर नैशनल अवार्ड एजुकेशन लिस्ट केटेगरी में सम्मानित किया गया।

डॉ सुशील कुमार पाण्डेय द्वारा सन् 2003, 30 मई को संस्था बस्तर सामाजिक जन विकास समिति की नींव रख शिशु दत्तक, बच्चों के शिक्षा एवं अधिकार, महिला सशक्तिकरण, समुदाय के स्वास्थ्य, शिक्षा, वृद्ध जनों के कल्याण, जन जागरुकता के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में 150 से अधिक कर्मचारियों के साथ कार्यरत संस्था का मुख्य कार्यालय तेतरकुटी, अघनपुर, के साथ वर्तमान में महाराणा प्रताप वार्ड, विकास नगर जगदलपुर, जिला दंतेवाड़ा और जिला बिलासपुर में शाखा स्थित है।

संस्था द्वारा अब तक विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन को अमलीजामा पहनाया जा चुका है। उनके हितग्राहियों को विभिन्न परियोजनाओं द्वारा सीधा लाभ प्रदान किया गया है। संस्था ने सदैव अपने आदिवासी समुदाय के सर्वागीण विकास को केंद्र में रख अपना कार्य किया है।

इस पर डॉ सुशील कुमार पाण्डेय का कहना है की देश प्रेम को सर्वप्रथम रख कार्य कर रही उनकी संस्था का मूल्य विचार यही है कि समाज की सच्ची सेवा की जाए। वह सच्ची सेवा वह है कि जो वंचितजनों एवं जरूरतमंदों के जीवन में आशा की किरण जगाए । उन्हें उनके अधिकारों, जरूरतों एवं शासन से प्राप्त सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा कर उसकी उपयोगिता को सार्थकता का प्रमाण दे सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *