गोदावरी स्टील प्लांट हादसे में 2 मृतकों के परिजनों को 46.50 लाख की सहायता राशि, MLA अनुज शर्मा ने सौंपा चेक।

Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र में संचालित हीरा ग्रुप के गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड में 26 सितंबर को बड़ा हादसा हो गया था, हादसे में AGM रैंक के अधिकारी सहित 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 6 अन्य घायल हो गए थे, मृतकों में रायपुर के दो स्थानीय मजदूर शामिल थे। धरसींवा MLA अनुज शर्मा ने दोनों मृतक के परिजनों को आज 46.50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक सौंपा।
गौरतलब हो कि विधायक अनुज शर्मा ने दोनों स्थानीय मजदूरों के परिजनों को सहायता राशि के तौर पर 46.50 लाख रू दी गई, जिसमें कंपनी की ओर से 46 लाख रू शामिल है, इसमें 35 लाख रू क्षति पूर्ति, 5 लाख बच्चों की शिक्षा, 5 लाख रूपए बच्चों की शादी के लिए दिया गया है साथ ही 1 लाख रू अंतिम संस्कार के लिए और विधायक अनुज शर्मा ने अपनी विधायक निधि से 50-50 हजार रू दोनों परिवारों को दिए है।

शनिवार को मृतक नारायण साहू के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में विधायक अनुज शर्मा शामिल हुए, इस दौरान मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि का चेक भी सौंपा।