गौरतलब न्यूज

हर खबर की तह तक

86 किलों चांदी की लूट का मामला निकला फर्जी, सराफा कारोबारी ने खुद रची कहानी।

Raipur Silver Loot Exposed
Raipur Silver Loot Exposed

Raipur Silver Loot Exposed : रायपुर:राजधानी रायपुर के सदर बाजारइलाके के  सराफा कारोबारी राहुल गोयल से86 किलोचांदी की लूट की कहानी झूठी निकली,  पुलिस की सख्त पूछताछ में कारोबारी नेखुद स्वीकार किया कि उसने यह पूरा नाटक अपने ऑनलाइन सट्टे में 46 लाख रुपयेहारने के बाद झूठी कहानी बनाई थी।

पुलिस जांचमेंपता चला कि कारोबारी ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे में अब तक करीब 46 लाखरुपये हार गया था,नुकसान की भरपाई के लिए कंपनी कोधोखा देने की योजना बनाई, राहुल रायपुर में शिवा ट्रेडर्स के नाम से फर्मचलाता है, जो आगरा की एक बड़ी कंपनी के लिए सीएफए (क्लियरिंग एंडफारवर्डिंग एजेंट) का काम करता है।

Raipur Silver Loot Exposed
Raipur Silver Loot Exposed

राहुल ने पुलिसमें रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि शुक्रवार रात तीन बजे दो नकाबपोश बदमाशों नेउसके घर में धावा बोलकर 86 किलो चांदी के जेवर लूट लिए, उसने बताया किबदमाशों ने कट्टा तानकर और चाकू दिखाकर उसे बंधक बना लिया, मुंह दबाकरबेहोश कर दिया और डीवीआर भी साथ ले गए, लेकिन पुलिस जांच में न कोईफिंगरप्रिंट मिले, न रस्सी के निशान और न ही जबरन प्रवेश के सबूत।

पुलिसकी क्राइम ब्रांच, एफएसएल टीम और वरिष्ठ अधिकारियों ने जब कारोबारी से देररात तक पूछताछ की, तो वह बार-बार बयान बदलता रहा। जब सख्ती बढ़ी, तोआखिरकार राहुल टूट गया। उसने स्वीकार किया कि उसने लूट की झूठी कहानी खुदगढ़ी थी, ताकि कंपनी को माल की रकम लौटाने से बच सके।

Raipur Silver Loot Exposed
Raipur Silver Loot Exposed

गौरतलब हो किऑनलाइन सट्टे के बढ़ते नेटवर्क पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, जब पुलिस, ईडी और सीबीआइ जैसी एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं, तबभी ऐसे सट्टा रैकेट कैसे फल-फूल रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *