कुख्यात सूदखोर वीरेंद्र तोमर गिरफ्तार, मध्यप्रदेश के ग्वालियर से पुलिस ने किया गिरफ्तार, रायपुर लेकर आ रही है टीम ….

Tomar Brothers Case रायपुर के सूदखोर वीरेंद्र सिंह तोमर गिरफ्तार, मध्यप्रदेश के ग्वालियर से पुलिस ने किया गिरफ्तार, तोमर बंधु लगभग 155 दिनों से फरार चल रहे थे, पुलिस के साथ लुका-छुपी का खेल खेल रहे थे कुख्यात सूदखोर, सड़क मार्ग से वीरेंद्र तोमर को ग्वालियर से रायपुर लाया जा रहा है, वहीं रोहित तोमर की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई है।
