Bihar Election Exit Polls 2025: NDA को बंपर बहुमत, बिहार में फिर से नीतीश सरकार, आए एक्जिट पोल के नतीजे

Bihar Election Exit Polls 2025: बिहार विधान सभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मत दान में एक बार फिर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बन गया है, मंगलवार को सेकंड फेज की वोटिंग के दौरान 20 जिलों की 122 सीटों पर शाम 5 बजे तक 67.14 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर कुल 66.08 प्रतिशत मतदान हुआ था, यानि कि दूसरे चरण में पहले के मुकाबले ज्यादा तेज मतदान हुआ, ऐसे में देर शाम जारी होने वाले वोटिंग के फाइनल आंकड़ा 70 प्रतिशत के पार होने की संभावना है, इससे बिहार में वोटिंग का नया कीर्तिमान बनने जा रहा है, पहले चरण में रिकॉर्ड वोटिंग ने पहले ही इतिहास रच दिया है।
बिहारके 11 एग्जिट पोल्स में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे, जनसुराज बेअसर

बिहार में दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग समाप्त होने के बाद Exit Poll सामने आने लगा है. इलेक्शन रिसर्च की अलग-अलग एजेंसियां एग्जिट पोल में यह बता रही है कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी. अभी तक सामने आई ज्यादातर सर्वे एजेंसियों ने एनडीए को स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार में आने की बात कही है।

बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं, यहां बहुमत का आंकड़ा 122 है, राज्य में इस समय NDA की सरकार है, दूसरी ओर विपक्ष में RJD, कांग्रेस, लेफ्ट और VIP का महागठबंधन है, दोनों गठबंधनों ने चुनाव प्रचार में अपनी-अपनी जीत का दावा किया है।
दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 67.14 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है, इस बीच JDU ने बड़ा दावा करते हुए X पर लिखा- “बिहारने NDA को ऐतिहासिक जनादेश दिया है, अब बहुत लोग EVM पर ठीकड़ा फोडे़ंगे, हारने के नए-नए बहाने गढ़ेंगे.”
14 नवंबर को आएंगे नतीजे …. इतने दावे, कितनी हकीकत …..इस पर क्या है आपकी राय, कमेंट कर बताएं।
