लायंस क्लब ऑफ बक्सर गैंगेज का 34वां स्थापना समारोह सम्पन्न, नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन बृज किशोर सिंह ने अपने कार्यकाल में शिक्षा सहित 25 जनकल्याणकारी कार्यों को संपन्न कराने का लिया संकल्प

बक्सर। लायंस क्लब ऑफ बक्सर गैंगेज का 34वां स्थापना समारोह शहर के पीपी रोड स्थित होटल रिवर फ्रंट व्यू के बैंक्वेट हॉल में भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन लायंस क्लब्स इंटरनेशनल जिला 322 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रदीप खेतान, बक्सर एसडीएम अविनाश कुमार, पीरो एसडीएम के.के. उपाध्याय, बक्सर सदर एसडीपीओ गौरव पांडे एवं संयुक्त आयुक्त जीएसटी तेजकांत झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम का संचालन कन्वेंशन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन सुरेश संगम ने किया। मुख्य अतिथि लायन प्रदीप खेतान ने लायंस क्लब से जुड़े सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने कार्यकाल में जिले भर में सेवाकार्यों के माध्यम से लायंस क्लब ऑफ बक्सर गैंगेज को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।
कन्वेंशन चेयरपर्सन सुरेश संगम ने क्लब के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लायंस क्लब पीड़ित मानवता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है और अधिक से अधिक लोगों को इससे जुड़कर समाजसेवा में भागीदारी निभानी चाहिए।

क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन बृज किशोर सिंह ने अपने कार्यकाल में शिक्षा सहित लगभग 25 जनकल्याणकारी कार्यों को संपन्न कराने का संकल्प लिया। वहीं पीरो एसडीएम एवं क्लब के सम्मानित सदस्य के.के. उपाध्याय ने बक्सर के समाजसेवियों और युवाओं से क्लब से जुड़ने की अपील की।
बक्सर सदर एसडीएम अविनाश कुमार एवं एसडीपीओ गौरव पांडे ने क्लब के मानव सेवा कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में प्रशासनिक सहयोग देने का आश्वासन दिया। संयुक्त आयुक्त जीएसटी तेजकांत झा ने क्लब द्वारा किए गए सेवा कार्यों के लिए क्लब को सम्मानित किया।

इस अवसर पर कैबिनेट संयुक्त सचिव लायन रवि सिन्हा एवं पूर्व जिलापाल लायन संजय अवस्थी ने नए सदस्यों का इंडक्शन कराया, जबकि वर्तमान जिलापाल लायन प्रदीप खेतान ने नवचयनित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. सी.एम. सिंह एवं डॉ. महेंद्र प्रसाद को “लीजेंड समाजसेवी” सम्मान से नवाजा गया।
कार्यक्रम में जीएसटी के अधिकारी, रेड क्रॉस, रोटरी, आईएमए, चेंबर ऑफ कॉमर्स, पूर्व सैनिक संघ, साहित्यकार, अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में क्लब के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
