20वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता: पटना एकादश ने दानापुर रेलवे को हराकर फाइनल में बनाई जगह

बक्सर : 20वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में पटना एकादश ने पूर्व मध्य रेलवे दानापुर को तीन विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। मुकाबला ऐतिहासिक किला मैदान में खेला गया।
मैच का शुभारंभ आईएमए के डॉक्टर महेंद्र प्रसाद, डॉक्टर तनवीर फरीदी, डॉक्टर वी.के. सिंह, डॉक्टर वेद प्रकाश राय, सेठ छन्नू लाल, संजय राय, निर्मल प्रसाद एवं भरत जी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

टॉस जीतकर दानापुर रेलवे के कप्तान रोहित राज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनकी टीम 18.1 ओवर में 140 रन पर सिमट गई। उद्घाटक बल्लेबाज केश्वर राजा विशाल ने 60 रनों की शानदार पारी खेली। अतिरिक्त रनों के रूप में टीम को 26 रन मिले। गौरव और रोहित राज ने 12-12 रन बनाए। पटना की ओर से आदर्श राज ने तीन विकेट लिए, जबकि सूरज और शशिम राठौर को दो-दो सफलता मिली। पवन ने एक विकेट झटका, वहीं दो बल्लेबाज रन आउट हुए।

141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पटना एकादश ने 19.3 ओवर में सात विकेट खोकर 143 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। शमीम राठौर ने सर्वाधिक 39 रन बनाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। हंसराज ने 21, मोहम्मद आलम ने 20, विजय भारतीय ने 16 और आनंद ने 13 रन का योगदान दिया। दानापुर की ओर से प्रभाकर और रोहित राज ने दो-दो विकेट, जबकि प्रशांत, परमजीत और अतुल ने एक-एक विकेट हासिल किया।

शानदार प्रदर्शन के लिए पटना के शमीम राठौर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार रवीश कुमार सिंह एवं पहवा होंडा के प्रोप्राइटर की ओर से प्रदान किया गया।

मैच में अंपायर की भूमिका राजेश यादव और संजीव तिवारी ने निभाई। सुशांत ब्लास्टर की टीम द्वारा सजीव प्रसारण और ऑनलाइन स्कोरिंग की गई, जबकि ऑफलाइन स्कोरर रणधीर सिंह एवं नारायण रहे।
मैच के दौरान आयोजन समिति के सदस्य दुर्गा वर्मा, संजय राय, फसीह आलम, ओमजी यादव, फरह अंसारी, अरविंद चौबे, निमतुल्लाह फरीदी, पंकज वर्मा, बबलू बल्ली सहित भूतपूर्व सैनिक संघ के सदस्य और कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

प्रतियोगिता का अगला सेमीफाइनल मैच मंगलवार को मुजफ्फरपुर और सतना (मध्य प्रदेश) के बीच खेला जाएगा।
