Bulldozer रेप के आरोपी की दुकान जमींदोज, 5 दिन तक अब्दुल सज्जाद अंसारी ने बच्ची से किया था दुष्कर्म, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर ।

Raipur Case Update छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी की अवैध दुकान पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज की गई, आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी उम्र 65 साल ने 9 साल की बच्ची से लगातार 5 दिनों तक रेप किया था, आरोप है कि उसने बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने अपने घर ले गया और लगातार पांच दिनों तक दुष्कर्म किया।

रेप का आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है, जांच के दौरान पाया गया कि उसने मकान और दुकान का अवैध तरीके से निर्माण कराया है, जिसके बाद नगर निगम की ओ रसे इसे 7 दिन पहले नोटिस जारी किया गया और फिर आज प्रशासन की टीम दलबल के साथ मौके पर पहुंची, जिसने आरोपी सज्जाद अंसारी के घर और दुकान को बुलडोजर की मदद से जमींदोज कर दिया।
रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने कहा कि यह पीड़िता की बचपन के साथ जो खिलवाड़ हुआ है उसे तो वापस नहीं लाया जा सकता, लेकिन आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की कोशिश नगर निगम द्वारा की गई है, भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
