Republic Day 2026 बस्तर सामाजिक जन विकास समिति द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस।

जगदलपुर/बस्तर: बस्तर की अग्रणी समाजसेवी संस्था ‘बस्तर सामाजिक जन विकास समिति’ द्वारा आज 77वें गणतंत्र दिवस का पावन पर्व अत्यंत उत्साह और देशप्रेम के साथ मनाया गया। संस्था के मुख्य कार्यालय एवं विभिन्न कार्यक्षेत्रों में राष्ट्र ध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी दी गई। कार्यक्रम का मुख्य झंडोत्तोलन संस्था के सचिव डॉ. सुशील कुमार पाण्डेय जी के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ।

ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित जनसमूह ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया और भारत माता के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर डॉ. सुशील कुमार पाण्डेय जी ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा, “हमारी संस्था पिछले 25 वर्षों से बस्तर के जनजातीय समुदाय की सेवा में समर्पित है। गणतंत्र दिवस हमें हमारे कर्तव्यों और अधिकारों की याद दिलाता है। संस्था बच्चों की शिक्षा से लेकर सुरक्षा तक, महिलाओं की आत्मनिर्भरता से सशक्तिकरण तक और युवाओं की कौशल शिक्षा से लेकर उद्यमिता तक का सफर सुगम बनाने का संकल्प दोहराती है।

साथ ही, इस वर्ष की राष्ट्रीय थीम ‘स्वतंत्रता का मंत्र – वंदे मातरम, समृद्धि का मंत्र – आत्मनिर्भर भारत’ को केंद्र में रखते हुए, समस्त कर्मचारी अपने कार्यक्षेत्र में शासन की योजनाओं और सुविधाओं को दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राहियों तक पहुँचाकर अपने भारतीय होने का कर्तव्य पूर्ण करें। कौशल, शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भरता का पथ प्रदर्शित करें।” कार्यक्रम में संस्था के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, समर्पित कर्मचारी, स्वयंसेवक और मास्टर ट्रेनर विशेष रूप से उपस्थित रहे। अंत में, बस्तर के समग्र विकास और जन-सेवा के अटूट संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और सभी उपस्थित जनों का मुँह मीठा कराया गया ।
