गौरतलब न्यूज

हर खबर की तह तक

खदान में विस्फोट से परेशानी, ग्रामीणों में भारी नाराजगी

COAL MINE BLASTING: हिंडाल्को के कोयला खदान में उत्खनन के लिए होने वाली ब्लास्टिंग ने क्षेत्र से लगे गांवों को संकट में ला दिया है, आपको बता दे कि कोड़केल गांव में दर्जनों घरों को भारी नुकसान हो रहा है, गांव के पक्के मकानों में दरारें आ रही हैं तो कच्चे मकानों की क्या स्थिति होगी समझ सकते हैं, भारी संकट में है वहां के ग्रामीण।

धमाके से घरों की दीवारों में पड़ी दरारें ….. कोड़केल गांव के दिलीप भगत, रोहित पटेल, कुंजबिहारी निषाद, भुजबल सिदार, रोहित सिदार ने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार होता है कि गांव के खपरैल व घर तक हिल जाते हैं और घरों में लंबी लंबी दरारें पड़ जाती है, अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो परेशानी और बढ़ेगी।

ग्रामीणों में भारी नाराजगी …… हिंडाल्को प्रबंधन व प्रशासन की उदासीनता के कारण प्रभावित गांव के लोगों में देखी जा रही है नाराजगी, समस्या काफी गंभीर होने के बाद भी कोई इस पर ध्यान नहीं दे रहा है, दीवारों में पड़ीं दरार के कारण कभी भी घर गिरने का खतरा बना हुआ है साथ ही जान पर भी आफत बनीं हुई है।

गौरतलब हो कि समाजिक कार्यकर्ता राजेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रशासनीक लाल फिताशाही का नतीजा है, कि तमनार इलाके में निरीह ग्रामीणों को खतरनाक परिस्थियों का सामना करना पड़ रहा है, लगातार आंदोलन के बावजूद इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *