गौरतलब न्यूज

हर खबर की तह तक

एफआईआर मामले पर वार- पलटवार। पूर्व सीएम ने ट्वीट कर साधा निशाना, तो सीएम भूपेश ने भी दिखाए कड़े तेवर…..।

CM's statement on Fir and tweet of ex Cm
CM’s statement on Fir and tweet of ex Cm

भाजपा नेता ओपी चौधरी पर दर्ज एफआईआर को सीएम ने जायज करार दिया है । सीएम भूपेश ने वीडियो को झूठा करार देते हुए नाराजगी जाहिर की । उन्होंने कहा, कि भाजपा नेता पूर्व आईएएस अधिकारी रहे हैं ,वे कानून के जानकार हैं । उनका दो साल पुराना वीडियो २०२२ का बता कर कोयला चोरी का आरोप जड़ना अपराध की श्रेणी में आता है । एक पूर्व आईएएस जो कानून जानते हुए भी ऐसा करता है, तो अपराध और भी बड़ा हो जाता है। इस लिहाज से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। सीएम ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा , कि वे ऐसे लोगों के बचाव में जुटे हुए हैं । इससे पहले रमन सिंह ने ओपी चौधरी के पक्ष में ट्वीट कर सरकार को ईंट से ईंट बजाने की चेतावनी दी है ।

सीएम के तल्ख अंदाज से साफ है, कि इस मामले में प्रशासनिक स्तर पर नरमी नहीं बरती जाएगी । वहीं भाजपा इसे जनहित का मामला बता कर जनता की सहानुभूति बटोरने की जुगत में है ।

War on FIR case - counterattack.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *