गौरतलब न्यूज

हर खबर की तह तक

महाअघाड़ी पर महाआघात…. अब कैसे बनेगी बात ? सूरत से शिंदे का खेल …..उद्धव से बातचीत हुई फेल!….

Eknath shinde vs Uddhav Thakre

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे मॉनसून की फुहार के बदले सियासत की तेज बौछार का सामना कर रहे हैं। उनके नेता एकनाथ शिंदे ने सियासी तपिश कुछ ऐसी बढ़ा दी है, कि महाअघाड़ी के तमाम दिग्गज पसीना छोड़ रहे हैं । दरअसल शिंदे तकरीबन ३०-३२ विधायकों का एक जत्था लेकर नासिक जा बैठे हैं। उन्होंने खुद को बाला साहेब का सच्चा सिपाही बताते हुए शिवसेना के सॉफ्ट हिंदूत्व पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शिंदे ने शिवसेना से सीधे-सीधे बीजेपी के साथ गठबंधन करने की मांग रखी है । बताया जा रहा है, कि उद्धव ने इस मसले पर शिंदे से बातचीत की पर नतीजा सिफर रहा।
शिंदे के इस खेल में कौन पास होगा? कौन फेल ? तस्वीर अभी साफ नहीं। पर एक नजरिया इतना तय दिख रहा है, कि महाअघाड़ी पर मुसीबत के घने बादल मंडरा रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *