ब्रेकिंग न्यूज़

रायपुर – बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़ी बड़ी खबर, घुसपैठियों को किया जा रहा डिपोर्ट, रायपुर पुलिस घुसपैठियों को लेकर रवाना, बॉर्डर पर BSF को सौंपे जाएंगे बांग्लादेशी, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव से हुई थी गिरफ्तारी, करीब 30 बांग्लादेशी हुए थे गिरफ्तार …… रायपुर – रायपुर से विशेष ट्रेन, सीएम साय विशेष ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, रायपुर से अयोध्या धाम के लिए रवाना होगी ट्रेन, श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालु करेंगे दर्शन, 850 श्रद्धालुओं को कराया जाएगा अयोध्या भ्रमण……  रायपुर – हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की पत्नी गिरफ्तार, रोहित तोमर की पत्नी भावना तोमर गिरफ्तार, तोमर बंधुओं के लगातार संपर्क में थी, रोहित, रुबी तोमर को फरार होने में की मदद, तोमर बंधुओं के खिलाफ 8वां केस दर्ज…..  रायपुर – छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं राहुल गांधी, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने दी जानकारी, राहुल गांधी को दिया छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण….. भोपाल – ब्रांड मध्यप्रदेश, विदेश से आएगा निवेश ! दुबई दौरे पर सीएम डॉ. मोहन यादव, सीएम डॉ. मोहन यादव का बयान, 1971 के बाद 6 अमीरातों ने मिलकर यूएई की दशा बदली, भारतीय संस्कृति की विश्व बंधुत्व की भावना को भी स्वीकारा…..

आप खुद तय कीजिए, इसे क्या कहेंगे…. कुछ कर गुजरने का जज्बा , उजाले की चाहत या जुनून का चमत्कार । जी हां , झरने से ग्रामीणों ने किया बिजली उत्पादन ….अब रोशनी से जगमगाएगा गांव ….. पढ़िए खास खबर ।

amazing-power-generation
amazing-power-generation

बेलसिंगा और माली कछार गांव अब रोशनी से जगमगाएंगे । रायगढ़ जिले के धरमजयगढ ब्लॉक के इन गांवों में उरांव जनजाति के लोगों का बसेरा है । सुदूर इलाके में छाता नाला के पास बसे इन गांवों में आज तक बिजली नहीं पहुंची । अचानक एक मसीहा के रूप में सामने आए प्रो डी एस मालिया और उन्होंने गांव वालों के सहयोग से पहाड़ी पर मौजूद झरना “बिरनी माड़ा” के सहारे बिजली उत्पादन कर नई मिसाल पेश कर दी।

समुद्र तल से तकरीबन डेढ़ हजार फीट की ऊंचाई पर पाइप और मशीन पहुंचाना बेहद जोखिम भरा काम रहा । सीधी चढ़ाई और संकरा रास्ता तय करना वो भी मशीनों को लेकर लेकिन गांव वालों ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिया । झरना से गिर रहे पानी की सहायता से 10 टरबाइन चलाए गए और 10 किलोवाट बिजली का उत्पादन किया गया । आने वाले दिनों में पूरे गांव को रोशन करने का खाका तय किया जा रहा है ।

प्रो मालिया आने वाले दिनों में रायगढ़ के साथ ही कोरबा के सुदूर गांवों को भी रोशन करने का इरादा रखते हैं । सच ही कहा है – कौन कहता है , आसमां में सुराख हो नहीं सकता .. एक पत्थर तो जरा तबियत से उछालो यारों ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *