गौरतलब न्यूज

हर खबर की तह तक

“आदित्य यादव के खिलाफ मुस्लिम खां का बड़ा बयान: बसपा की धार से उतरे निष्कर्ष”

Edited by; Jyoti Dewangan, Publish Date; 20 April 2024

बदायूं (UP);उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो चरणों के लोकसभा चुनाव हो चुके है, अब तीसरे चरण में 7 मई को लोकसभा चुनाव की के लिए वोट डाले जाएंगे. जिसके लिए राजनैतिक तैयारियों में लग गयी है बदायूं से भाजपा ने दुर्विजय सिंह शाक्य तो वही समाजवादी प्रत्याशी आदित्य यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं बदायूं से मायावती ने पूर्व बसपा विधायक मुस्लिम खां को प्रत्याशी बनाया है. प्रत्याशी बनने के बाद मुस्लिम खां ने बड़ा बयान दे दिया है. बसपा प्रत्याशी ने आजमगढ़ से भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव के बोरोजगारी वाले बयान का जवाब दिया है.

जानिए क्या कहा बसपा प्रत्याशी मुस्लिम खां ने?

आपको बता दे की बसपा प्रत्याशी मुस्लिम खां ने अपने बयान में कहा है की रोजगार न देना यह बहाना है, ‘नीति आयोग क्या कर रहा था?’ चीन के पास इतनी जनसंख्या होने के बावजूद भी उनके पास रोजगार है. ये सरकार 100 फीसदी फेल है. मेरे परिवार में 100 सदस्य है और सभी के पास रोजगार है. उन्होंने आगे कहा कि मेरे 6 भाई है,4 बहनें है.11 बेटे है और 2 बेटियां हैं और सबके पास रोजगार है. जनसंख्या से क्या फर्क पड़ता है. जनसंख्या तो अल्लाह की मर्जी होती है, किसी को एक भी नहीं होता है. जिनके पास रोजगार बहुत है उनके यहां कोई रोजगार देखने वाला नहीं है तो सरकार उनको एक बच्चा देकर दिखाए.’

बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव ने कही थी ये बात जिस पर मुस्लिम खां ने दिया जवाब
बता दें कि कुछ दिनों पहले भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव का बेरोजगारी को लेकर जो बयान वायरल हो रहा था. उस बयान में वो कहते नजर आ रहे हैं कि, “बताईए मोदी जी या योगी जी का एक भी बच्चा है..उन्होंने तो बेरोजगारी को रोक दिया कि बेरोजगारी नहीं बढ़ाएंगे, तो बेरोजगारी बढ़ा कौन रहा है.. वो जो बच्चे पर बच्चे पैदा किए जा रहा है. सरकार कह रही है रुक जाओ तो मान भी नहीं रहा है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *