गौरतलब न्यूज

हर खबर की तह तक

25 वर्षों की विकास यात्रा में हासिल हुई कई उपलब्धियां, छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी राज्यों में शामिल : विधानसभा अध्यक्ष

Chhattisgarh Rajat Mahotsav
Chhattisgarh Rajat Mahotsav

Chhattisgarh Rajat Mahotsav विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (म्यूनिसिपल स्कूल मैदान) राजनांदगांव में आयोजित राज्योत्सव 2025 कार्यक्रम में शिरकत की।

Chhattisgarh Rajat Mahotsav
Chhattisgarh Rajat Mahotsav

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सभी को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के बाद 26वें वर्ष में प्रवेश कर रहे है और छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव मना रहे है।

Chhattisgarh Rajat Mahotsav
Chhattisgarh Rajat Mahotsav

राज्य निर्माण के प्रारंभिक वर्षों में छत्तीसगढ़ में क्षेत्रीय असंतुलन की स्थिति रही तथा कुपोषण एवं पलायन जैसी स्थिति एवं चुनौतियां थी, जनमानस की आशा, उम्मीदें और एक नई कल्पना को लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नये राज्य का निर्माण किया। आज 25 साल की यात्रा पूरी होने के बाद छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता उन्हें बहुत धन्यवाद देती है, जिन उम्मीदों और विश्वास को लेकर उन्होंने एक नये राज्य का निर्माण किया, जिससे छत्तीसगढ़ विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।

Chhattisgarh Rajat Mahotsav
Chhattisgarh Rajat Mahotsav

उन्होंने अनुभव साझा करते हुए बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने के दौरान राज्य निर्माण के प्रारंभिक वर्षों में अधोसंरचना की कमी महसूस हुई थी। जिसे पूरा करने के लिए तेजी से कार्य किए गए, प्रदेश में 40 हजार नये स्कूल खोले गए, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग के मार्ग के माध्यम से लगभग 60 हजार सड़कों का जाल बिझाया गया, नर्सिंग कालेज की संख्या 1 से बढ़कर 84 हुई, मेडिकल कालेज की संख्या 2 से बढ़कर 15 हुई। कुपोषण एवं पलायन को रोकने के लिए खाद्यान्न सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए नि:शुल्क चावल देने की व्यवस्था की गई, जिससे पलायन में कमी आयी।

Chhattisgarh Rajat Mahotsav
Chhattisgarh Rajat Mahotsav

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी की जा रही है। जिसके तहत प्रदेश में 145 लाख मीट्रिक टन रिकार्ड धान खरीदी की गई है और धान खरीदी का एक इतिहास बना है। किसानों को बोनस की राशि मिली। महतारी वंदन योजना के तहत 65 लाख महिलाओं के खाते में प्रतिमाह महिलाओं के खाते में 670 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की जा रही है। हमारा छत्तीसगढ़ तेजी से विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश का गौरव बढ़ाया है। जिससे हमारा देश विश्व के चौथे शक्तिशाली देश के रूप में उभरकर सामने आया है।

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में लगभग 65 लाख आवास बनाए है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रगति, जिले में मेडिकल कालेज, आरोहण बीपीओ सेंटर, प्रवास आवासीय विद्यालय एवं शासन की विभिन्न योजनाओं से शहरी विकास के लिए अनगिनत कार्य किए गए है। विकास की यह रफ्तार तेज है और हमारा प्रदेश विकसित राज्यों की श्रेणी में एक अग्रणी राज्य के तौर पर शामिल हुआ। उन्होंने इस अवसर पर जिले के लिए योगदान देने वाली हस्तियों स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर प्यारे लाल सिंह, श्री गजानंद माधव मुक्तिबोध, श्री पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी, डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र, श्री विनोद शुक्ल, श्री शरद कोठारी, श्री कुंज बिहारी, दाऊ मंदराजी, लोककला के क्षेत्र में योगदान देने वाले पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर, श्री खुमान साव, श्री किशोरी लाल शुक्ल, समाज सेवी पद्मश्री फूलबासन बाई यादव का स्मरण किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *