गालीकांड के बाद बीड़ीकांड, केरल कांग्रेस के पोस्ट से मचा घमासान, घिरी कांग्रेस डिलीट किया ट्वीट ।

गांलीकांड से कांग्रेस अभी उबरी भी नहीं कि केरल कांग्रेस के पोस्ट पर सियासी विवाद छिड़ गया, केरल कांग्रेस ने बीड़ी से की बिहार की तुलना, विवाद बढ़ता देख डिलीट किया ट्वीट, बीजेपी ने बताया बिहारियों का अपमान, राहुल गांधी की सारे किए धरे पर कांग्रेसी ही पानी फेरने में जुटे है।

GST में सुधार को लेकर व्यक्तिगत उपयोग की वस्तुओं पर दरों में कटौती की गई है, वहीं तंबाकू और सिगरेट जैसी कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर 40 प्रतिशत के विशेष स्लैब का प्रस्ताव किया गया है, हालाकि जीएसटी रिफॉर्म में बीड़ी पर टैक्स घटाया गया है, इसे लेकर केरल कांग्रेस के ट्वीट पर विवाद खड़ा हो गया है।

गौरतलब हो कि केरल कांग्रेस के अधिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि बीड़ी और बिहार दोनों B से शुरू होते है, अब इन्हे पाप नहीं माना जा सकता। एक्स पर ट्वीट किए गए चार्ट में सिगरेट और तंबाकू वाले अन्य उत्पादों और बीड़ी पर जीएसटी की तुलना की गई है, तंबाकू पर मौजूदा 28 पर्सेंट से बढ़ाकर 40 पर्सेंट कर दिया गया है, सिगरेट और सिगार पर भी रेट बढ़ाया गया है, जबकि बीढ़ी पर पहले 28 पर्सेंट जीएसटी था जिसे घटाकर 18 पर्सेंट कर दिया गया है। कांग्रेस के इस ट्वीट को करते है विवाद खड़ा हो गया, बीजेपी ने इसे बिहार औऱ बिहारियों का अपमान बताया है।

BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से अपनी बिहार विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है, प्रधानमंत्री की मां को गाली देने के बाद अब बिहार की तुलना बीड़ी से कर रही है, क्या तेजस्वी यादव इसका समर्थन करते है।