ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – बारिश लगातार, आफत मूसलाधार, मॉनसून की मार, शहर-शहर हाहाकार, बारिश से परेशानी, मुश्किल में जिंदगानी, जून में ट्रेलर दिखा, जुलाई पिक्चर बाकी ? पहाड़-टू-मैदान…आफत में जान ….. रायपुर – शराब घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर, EOW ने अधिकारियों के खिलाफ जांच की पूरी, आबकारी अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट, ACB/EOW ने पेश की 5वीं चार्जशीट, 7 जुलाई को चार्जशीट होगा पेश, 2161 करोड़ रुपये का शराब घोटाला ……. सुकमा – शहीद ASP आकाश राव मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने कोंटा से 7 संदिग्धों को किया अरेस्ट, आंध्रप्रदेश का सिमकार्ड लगा मोबाइल मिला, नक्सलियों के लिए रेकी करने की मिली जानकारी, SIA कर रही है मामले की जांच …..

नेता जी का शराबबंदी मंत्र, भांग/गांजा सेवन की दी सलाह। बयान पर मचा बवाल ….

Controversial statement of MLA Dr. krishnamurti Bandhi

कभी छत्तीसगढ़ में जनता की सेहत का ख्याल रखने की जिम्मेदारी माननीय के पास रही। मौजूदा वक्त में मस्तूरी विधायक हैं। जी हां, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भाजपा नेता कृष्णमूर्ति बांधी ने शराबबंदी का नया फार्मूला सामने रखा है। उनकी मानें, तो छत्तीसगढ़ में लोगों को शराब की जगह भांग एवं गांजा को तरजीह देना चाहिए। हद तो ये है, कि उन्होंने शराबबंदी के लिए विधानसभा समितियों को भी इस दिशा में काम करने का सुझाव दिया है।
जब विधायक जी के इस विवादित बयान पर सवाल खड़े हुए, तो उन्होंने अपनी सफाई में भी मजेदार दलील पेश कर दी।नेता जी के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष से उन्होंने एक भावनात्मक बात कही। उनकी मानें, तो बलात्कार, झगड़ा हमारी प्रवृत्ति एवं दारू, शराब की वजह से हो रहा है। ऐसे में उन्होंने विधानसभा में सवाल रखा , कि कभी भांग खाने वाले ने किसी से झगड़ा, हत्या, बलात्कार किया हो तो बता दें?पूर्व मंत्री ने पूछा, क‍ि नशे की जरूरत कैसे पूरा करें? शराबबंदी के लिए बनाई गई समितियों को चाहिए कि लोगों को नशा चाहिए तो ऐसा नशा दें, जिसका सेवन कर इंसान हत्या, बलात्कार, लड़ाई-झगड़ा ना करे। बांधी के बयान को कांग्रेस ने आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्‍ला ने बयान को आपत्तिजनक करार देते हुए भाजपा पर लोगों को नशे की राह पर जाने के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
खैर सियासत और सियासी बयान अपनी जगह है। लेकिन बड़ा सवाल ये है, कि किसी भी जनप्रतिनिधि की ऐसी सलाह किस हद तक जायज है?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *