गौरतलब न्यूज

हर खबर की तह तक

एक ऐसी वारदात , जिसकी जानकारी मिलने पर आप भी बरबस कह देंगे , ये तो हद हो गई भाई …. जानिए, क्या है मामला ?

Crime

एक किसान , जिसे एक अफवाह ने डकैती का शिकार बना दिया। मामला बस्तर जिले के घाट धनोरा का है । किसान बलदेव की सामान्य सी जिंदगी में उथल-पुथल की नींव उस समय पड़ी , जब उनको पुराने दौर के सिक्के मिलने और उसे 18 करोड़ में बेचने की अफवाह तेजी से फैलने लगी । ये बात तालुक के रहने वाले दीगम और बासुदेव तक पहुंची । उन्होंने अपने साथियों को जुटाया और करोड़ों रुपए बटोरने की जुगत में डकैती को अंजाम दे दिया । अब ये बात दीगर है, कि महज तीस हजार रुपए ही उनके हाथ लगे । पीड़ित ने पुलिस की शरण ली , तो मामले का खुलासा हुआ । अब डकैती में शामिल सभी नौ बदमाश सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *