फिल्मी अंदाज में पिस्टल तान बदमाशों को उठा ले गई उत्तराखंड पुलिस।

उत्तराखंड में निकाय चुनाव के दौरान हुए गोलीकांड की घटना के आरोपियों को नैनीताल पुलिस लखीमपुर के भीरा कस्बे से फिल्मी स्टाइल में उठाकर ले गई। अचानक पहुंची पुलिस की कार्रवाई से मीरा बाजार में अफरा-तफरी मच गई।

सूत्रों के अनुसार इन आरोपियों ने निकाय चुनाव के दौरान फायरिंग की थी। चुनाव आयोग ने इस मामले का संज्ञान लिया था, तब से उत्तराखंड पुलिस इनकी तलाश कर रही थी।

थाना प्रभारी गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि प्रदीप सिंह, अमृतपाल सिंह और गुरमीत सिंह निवासी कस्बा बाजपुर जिला ऊधमसिंह नगर उत्तराखंड काफी समय से फरार चल रहे थे। उनका पीछा करते हुए उत्तराखंड पुलिस भीरा तक आई और मेडिकल स्टोर से गिरफ्तार कर लिया।