गौरतलब न्यूज

हर खबर की तह तक

मुजफ्फरपुर ने सतना को चार विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में दर्ज की जीत, आदर्श पाराशर बने मैन ऑफ द मैच

FAIZ MEMORIAL CRICKET TOURNAMEN
FAIZ MEMORIAL CRICKET TOURNAMEN

मुजफ्फरपुर। 20वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे ग्रुप का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला स्थानीय किला मैदान पर खेला गया, जिसमें मुजफ्फरपुर की टीम ने सतना (मध्य प्रदेश) को चार विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ाया।

FAIZ MEMORIAL CRICKET TOURNAMEN
FAIZ MEMORIAL CRICKET TOURNAMEN

मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएसपी गौरव पांडे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा बल्ले से गेंद हिट कर किया। इसके बाद पिंटू सिंघानिया द्वारा आतिशबाजी का आकर्षक प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर क्रिकेट प्रेमी सेठ छन्नू लाल, नेमतुल्लाह फरीदी, ओम जी यादव, ऋषिकेश त्रिपाठी, अखिलेश पांडे, संजय राय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

FAIZ MEMORIAL CRICKET TOURNAMEN
FAIZ MEMORIAL CRICKET TOURNAMEN

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सतना की टीम 20.4 ओवर में 114 रन पर ऑलआउट हो गई। सतना की ओर से गुड्डू ने सर्वाधिक 20 रन बनाए, जबकि ऋषभ शुक्ला और विश्वास सक्सेना ने 17-17 रन, आकाश ने 12 रन तथा अमरजीत और अनुराग ने 10-10 रनों का योगदान दिया। मुजफ्फरपुर की ओर से आदर्श पाराशर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि आलोक को 3 विकेट मिले। मयंक और अरविंद ने 1-1 विकेट लिया, जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

FAIZ MEMORIAL CRICKET TOURNAMEN
FAIZ MEMORIAL CRICKET TOURNAMEN

115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम एक समय 56 रन पर 6 विकेट खोकर संकट में नजर आई। लेकिन आदर्श के नवाज ने 46 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और अतुल प्रियंका ने 18 रन जोड़कर टीम को जीत दिलाई। इसके अलावा आदित्य ने 14, सुदर्शन ने 11 और अरविंद ने 12 रन बनाए। सतना की ओर से वैभव पाल ने 3 विकेट लिए, जबकि आकर्ष मोहम्मद और गुड्डू को 1-1 विकेट मिला। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

FAIZ MEMORIAL CRICKET TOURNAMEN
FAIZ MEMORIAL CRICKET TOURNAMEN

ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए आदर्श पाराशर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वार्ड नंबर 1 के पार्षद प्रतिनिधि गणेश यादव द्वारा प्रदान किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका स्टेट पैनल अंपायर राजेश कुमार सिंह और संजीव तिवारी ने निभाई। कमेंट्री विक्की जायसवाल और अनुराग श्रीवास्तव ने की। ऑनलाइन स्कोरर अमन फरीदी और ऑफलाइन स्कोरर रणवीर सिंह रहे। मैच का सजीव प्रसारण सुशांत ब्लास्टर की टीम द्वारा किया गया।

मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे। विशेष रूप से वार्ड पार्षद झब्बु राय, गणेश बरनवाल, चक्रवर्ती चौधरी, दीपक सिंह, हैदर अली, पप्पू चौबे, इंद्र प्रताप सिंह, दिनानाथ ठाकुर, बबलू बल्ली, मनीष पासवान, राजेश यादव, शमीम अंसारी, नंदू पांडेय, हिमांशु चतुर्वेदी, फसीह आलम, दुर्गा प्रसाद वर्मा तथा स्वर्गीय फैज अहमद के पिता डॉ. सुहैल अहमद की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

सीमा रेखा के बाहर कैच पकड़ने वाले दो दर्शकों को हीरो और होंडा की ओर से हेलमेट एवं कंबल भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजकों के अनुसार, प्रतियोगिता का अगला मुकाबला कल फैज एकादश बक्सर और गया जी एकादश के बीच खेला जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *