गौरतलब न्यूज

हर खबर की तह तक

मस्टररोल में गड़बड़झाला, मजदूरों के हक पर डाका डाला।…… फर्जीवाड़ा करने वाले सरपंच पर गिरी गाज ………।

fake muster rolls case under the MGNREGA scheme

ये मामला कामगारों के हक पर डकैती डालने से जुड़ा है। तखतपुर के जुनापारा सरपंच गीता चतुर्वेदी ने सड़क निर्माण और तालाब गहरीकरण का काम कागजों पर अंजाम दे दिया। हद तो ये है, कि उसने मस्टररोल में क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले प्रवासी मजदूरों के साथ ही संजीवनी अस्पताल के कर्मचारियों का नाम भर दिया और पूरा पैसा डकार लिया। इस मामले की शिकायत रामेश्वर नामक शख्स ने जिला प्रशासन के पास दर्ज कराई। जांच में आरोपों को सही पाया गया। ऐसे में जिला पंचायत सीईओ ने सरपंच गीता के खिलाफ पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 39 से 40 के तहत कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए। नतीजतन सरपंच को बर्खास्त कर 6 साल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *