एल्विश के घर पर फायरिंग करने वाले बदमाशों का CCTV फुटेज आया सामने
फुटेज में दिख रहा है कि किस तरह से बदमाश एल्विश के घर के बाहर कुछ मिनट में ही फायरिंग कर वहां से फरार हो जाते हैं, पुलिस CCTV फुटेज की जांच कर रही है।
अमेरिका में मौजूद हिमांशु भाऊ गैंग ने ली जिम्मेदारी
हिमांशु भाऊ गैंग ने ली है एल्विश यादव के घर फायरिंग की जिम्मेदारी, अमेरिका में मौजूद हिमांशु भाऊ गैंग ने खुद वजह के साथ बताया है कि उसके लोगों ने ही यह फायरिंग की है, सोशल मीडिया पोस्ट भी किया गया है ….. जय भोले की, हां भाई राम राम सारे भाइयां न, आज जो एल्विश यादव के घर गोली चली हैं, वो नीरज फरीदपुर और भाऊ रैतोलिया ने चलाई है, इसको आज हमने अपना परिचय दिया है, बहुत घर बर्बाद कर लिए इसने सट्टे का प्रमोशन करके, और ये जो भी सोशल मीडिया के कीड़े हैं, सबको वार्निंग है कि जो भी सट्टे का प्रमोशन करता मिलेगा, उसके पास कॉल या गोली कभी भी आ सकती है, तो जो भी सट्टे वाले हैं, तैयार रहो।

यह वही हिमांशु भाऊ गैंग है, जिसने एल्विश यादव के दोस्त राहुल फाजिलपुरिया के ऊपर फायरिंग करवाई थी और उसके फाइनेंसर की हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी।
गुरुग्राम के घर पर फायरिंग के बाद एल्विश यादव का पहला बयान, मैं और मेरा परिवार सुरक्षित हैं।

यूट्यूबर एल्विश यादव के घर गोलीबारी की घटना पर पहला बयान सामने आया है। एल्विश ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मैं और मेरा परिवार सुरक्षित हैं, फैंस का आभार, आपकी शुभकामनाओं के लिए मैं तहे दिल से आपका आभार व्यक्त करना चाहता हूं, मैं और मेरा परिवार सुरक्षित और स्वस्थ हैं, आपके विचारों और चिंताओं का मैं आभारी हूं।