गौरतलब न्यूज

हर खबर की तह तक

अमीरऔरतें लगाती हैं मर्दों की ऊंची बोली, जिगोलो मार्केट में ऐसे चलता है पुरुष देह व्यापार का धंधा।

Gigolo Market
Gigolo Market

Gigolo Market कुछ साल पहले एक मूवी आई थी बी.ए पास, फिल्म में दिखाया गया है कि एक लड़का पैसे की तंगी के चलते किस तरह देह व्यापार में फंस जाता है, लेकिन असल में भी दिल्ली, मुंबई समेत कई बड़े शहरों में मर्दों के जिस्म का कारोबार बड़ी तेजी से पनप रहा है, इसे जिगोलो मार्केट के नाम से भी जाना जाता है।

Gigolo Market
Gigolo Market

दिल्ली और मुंबई के कई वीवीआईपी इलाकों की मार्केट में मर्दो की बाजार रात 10 बजे से सुबह के 4 बजे तक सजते है, दिल्ली के सरोजनी नगर, लाजपत नगर, पालिका मार्केट और कमला नगर मार्केट समेत कई इलाकों में जिगोलो मार्केट लगता है, इसके अलावा मुंबई के मलाबार हिल्स में भी जिगोलो मार्केट लगता है। डिस्कोऔर कॉफी हाउस, पब में भी आजकल ये धंधा धड़ल्ले से चल रहा है, दिन के उजाले में खुद को सभ्य समाज का बताने वाली कई अमीर घरानों की महिलाएं यहां आकर पुरुषों की बोली लगाती है।

Gigolo Market
Gigolo Market

राजधानी की सड़कें जब सुनसान होती है, तब इन पॉश मानी जाने वाले मार्केट में मर्दों का बाजार सजता है, खास बात यह है कि युवा जिस्म की खरीददार, उन घरानों या इलाकों की महिलाएं होती है, जिन्हें आम बोलचाल में संभ्रांत कहा जाता है और इनके इलाकों को पॉश।

Gigolo Market An Overlooked Aspect Of Society
Gigolo Market An Overlooked Aspect Of Society

जिगोलों को बुक करने का काम हाईफाई क्लब, पब और कॉफी हाउस में भी होता है. कुछ घंटों के लिए जिगोलो की बुकिंग 1800 से 3000 हजार रुपए और पूरी रात के लिए 8000 रुपये तक में होती है। इसके अलावा युवाओं के गठीले और सिक्स पैक ऐब्स के हिसाब से 15 हजार रूपए तक कीमत दी जाती है।

कॉरपोरेट जगत की तरह होता है काम, युवाओं के जिस्म के सौदेबाजी का काम बेहद सुनियोजित तरीके से होता है, यही वजह है कि कमाई का 20 प्रतिशत हिस्सा इन्हें अपनी संस्था को देना होता है, जिनसे ये जुड़े होते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *