गौरतलब न्यूज

हर खबर की तह तक

रायपुर के गोदावरी स्टील प्लांट फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, AGP समेत 6 मजदूरों की मौत, 6 घायल, सीएम साय ने जताया दुख।

Godavari Steel Plant Accident
Godavari Steel Plant Accident

Godavari Steel Plant Accident: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र में संचालित हीरा ग्रुप के गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड में बड़ा हादसा हो गया, शुक्रवार शाम चार बजे के आस पास प्लांट में मेंटेनेंस कार्य के बाद जांच करने पहुंचे कर्मचारियों पर अचानक सिल्ली गिर गई, हादसे में एजीएम रैंक के अधिकारी सहित 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए, हादसे पर सीएम विष्णु देव साय ने दुख जताया है।

Raipur Factory Incident
Raipur Factory Incident

घटना के बाद फैक्ट्री की मुख्य गेट के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के परिजनों ने वहां सुरक्षा में लापरवाही के आरोप लगाए, पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान 7 बजे तक पूरा कर लिया गया।

मृतकों के नाम

  • जीएल प्रसन्ना (मैनेजर, शिफ्ट इंचार्ज)
  • कलीगोटला प्रसन्ना कुमार (मैनेजर, शिफ्ट इंचार्ज)
  • निराकर मलिक (सहायक मैनेजर)
  • घनश्याम घोरमड़े (सहायक मैनेजर)
  • तुलसीराम भट्ट
  • नारायण साहू

घायलों के नाम

  • ए चंक्रधर राव
  • पवन कुमार बवंकर
  • ज्यप्रकाश वर्मा
  • दीपेंद्र महातो
  • चंद्र प्रकाश पटेल
  • मंटू यादव

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *