सरस्वती सायकल योजना से बदली छात्राओं की जिंदगी, बेटियों की शिक्षा की राह हुई आसान।

राज्य सरकार बेटियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही स्कूलों से उनकी दूरियां मिटाने का कार्य सरस्वती साइकिल योजना के माध्यम से कर रही है। जिससे आज बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं है। इससे बालिकाओं के शिक्षा में बाधा बनने वाली दूरियां तो दूर हुई है, साथ ही बालिकाओं के स्कूल छोडऩे की दर में भी कमी आई है।
योजनान्तर्गत शासकीय स्कूलों में कक्षा 9वीं में अध्ययनरत बालिकाओं को सरस्वती साइकिल योजना के माध्यम से नि:शुल्क साइकिल वितरण की जाती है। जिसका मुख्य उद्देश्य दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा के साथ ही परिवहन सुविधा उपलब्ध करना है।
इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरौदा में कक्षा 9 वीं के 28 छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत नि:शुल्क सायकल वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रायपुर सविता चंद्राकर, विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष शकुंतला ढीलेंद्र सेन, सरपंच बरौदा भागवत साहू, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साहू, मंडी व साहू समाज अध्यक्ष उमराव साहू, वीरेंद्र कुमार साहू smdc सदस्य, अवध साहू कोषाध्यक्ष साहू समाज, ग्राम सचिव ममता डहरिया, रोजगार सहायिका रूखमणि ध्रुव, कार्यालयीन कंप्यूटर ऑपरेटर मधु साहू, नंदकुमार ध्रुव, संकुल समन्वयक सहित सभी पंचगण के साथ हाईं स्कूल के शिक्षक व बच्चे भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
गौरतलब हो कि शासकीय हाई स्कूल बरौदा की प्राचार्य श्रीमती सुचित्रा शर्मा ने जिला पंचायत सदस्य व जनपद अध्यक्ष का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित की, अतिथियों ने उनका आभार व्यक्त किया ।