ये गालियां सिर्फ मेरी मां का नहीं, देश की हर मां-बहन-बेटी का अपमान, पीएम का कांग्रेस-आरजेडी पर प्रहार,भावुक होकर रो पड़े ….
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड की शुरुआत की और 105 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।

गौरतलब हो कि कांग्रेस-आरजेडी के मंच से दी गई भद्दी बयानबाजी पर प्रधानमंत्रीने कड़ी प्रतिक्रिया दी, कार्यक्रम के दौरान तीखा हमला बोला, PM मोदी ने आरजेडी-कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी मां को दी गई गालियां बिहार की हर मां-बहन-बेटी का अपमान हैं।
मां ही तो हमारा संसार होती है, मां ही हमारा स्वाभिमान होती है, इस समृद्ध परंपरा वाले बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ, मैंने कल्पना भी नहीं की थी, मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, फिर भी उन्हें गालियां दी गईं, छठी मइया से मांफी मांगे कांग्रेस-आरजेडी।
पीएम मोदी ने मां का जिक्र किया तो भावुक होकर रो पड़े बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, देखें VIDEO
दरअसल, आज जब पीएम मोदी उनकी मां को गाली देने वालों के खिलाफ अपनी बात कह रहे थे, तभी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उन्हें सुन रहे पटना में बीजेपी के कई नेता भी भावुक हो गए. इन्हीं में शामिल थे बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जिनकी आंखें नम हो गईं. इस दौरान पीएम मोदी ने साफ तौर पर कहा कि मां के बिना कोई भी शख्स आगे नहीं बढ़ सकता है।