रिटायर्ड जस्टिस के घर 4 मिनट में 5 लाख की चोरी, सोता रहा बेटा …
इंदौर के रिटायर्ड जस्टिस रमेश गर्ग के घर से तीन बदमाशों ने मात्र कुछ मिनट 5 लाख रुपये से अधिक नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए, घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे प्रगति पार्क कॉलोनी में हुई, एक बदमाश बाहर निगरानी करता है, दूसरा उनके बेटे पर रॉड तान कर खड़ा रहता है, तीसरा अलमारी तोड़ता है, अलमारी का ताला तोड़ते ही अलार्म बजा, लेकिन पास के कमरे में बेड पर सो रहे जस्टिस के बेटे ऋत्विक की नींद नहीं खुली, और यदि नींद खुलती तो बदमाश हमला करने के लिए तैयार था, बदमाश पूरी वारदात को अंजाम देकर आराम से निकल गए, यह पूरी घटना कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
ये सनसनीखेज वीडियो इंदौर के रिटायर्ड जज रमेश गर्ग के बंगले का है