ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – बारिश लगातार, आफत मूसलाधार, मॉनसून की मार, शहर-शहर हाहाकार, बारिश से परेशानी, मुश्किल में जिंदगानी, जून में ट्रेलर दिखा, जुलाई पिक्चर बाकी ? पहाड़-टू-मैदान…आफत में जान ….. रायपुर – शराब घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर, EOW ने अधिकारियों के खिलाफ जांच की पूरी, आबकारी अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट, ACB/EOW ने पेश की 5वीं चार्जशीट, 7 जुलाई को चार्जशीट होगा पेश, 2161 करोड़ रुपये का शराब घोटाला ……. सुकमा – शहीद ASP आकाश राव मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने कोंटा से 7 संदिग्धों को किया अरेस्ट, आंध्रप्रदेश का सिमकार्ड लगा मोबाइल मिला, नक्सलियों के लिए रेकी करने की मिली जानकारी, SIA कर रही है मामले की जांच …..

आफत में फंसी मासूम की जान , जमीन के 80 फीट नीचे जिंदगी की जंग …. दुआओं का दौर जारी , पढ़िए पूरी खबर ।

जांजगीर के मालखरौदा इलाके के गांव पिहरिद में एक मासूम जिंदगी बचाने की जंग लड़ रहा है । दरअसल दस साल का राहुल खेलते हुए बाड़ी में पहुंच गया और बोरवेल के गड्ढे में गिर गया । बताया जा रहा है, कि मासूम सतह से तकरीबन 80 फीट नीचे फंसा हुआ है । खबर मिलते ही प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया । बिलासपुर से एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है । गड्ढे के पास जेसीबी से खुदाई की जा रही है । वहीं राहुल तक ऑक्सीजन पहुंचाने का इंतजाम भी किया गया है । हालांकि अंधेरा होने की वजह से बचाव दल को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । गांव और आसपास के इलाके में मासूम की सलामती के लिए लोग दुआ कर रहे हैं । उम्मीद है, कि राहुल जल्द ही सकुशल गड्ढे से बाहर निकाल लिया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *