गौरतलब न्यूज

हर खबर की तह तक

कलवार जागृति मंच ने धूमधाम से मनाई भगवान बलभद्र जयंती, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद

बक्सर, 29 अगस्त 2025 (शुक्रवार)। कलवार जागृति मंच, बक्सर द्वारा भगवान बलभद्र जयंती समारोह का आयोजन K5 बैंक्विट हॉल, आईआईटी मैदान में बड़े ही उत्साह और भव्यता के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बलभद्र की पूजा और आरती से हुआ।

KALWAR JAGRITI MANCH
KALWAR JAGRITI MANCH

समारोह में बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने समाज में शिक्षा और एकता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि लोकतंत्र में वही समाज आगे बढ़ता है, जो राजनीतिक और सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर कार्य करता है। उन्होंने विशेष रूप से बच्चियों की शिक्षा और सशक्तिकरण पर बल दिया।

KALWAR JAGRITI MANCH
KALWAR JAGRITI MANCH

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार डा. (प्रो.) अरुण मोहन भारवि ने की, जबकि संचालन समाजसेवी सुरेश संगम जायसवाल ने किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य वर्धन, पटना मेडिकल कॉलेज के प्रख्यात चिकित्सक डा. विनोद प्रसाद, बिहार रेडक्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल, पूर्व मुखिया धर्मेंद्र कुमार और कर्मचारी नेता सुरेश प्रसाद शाह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

डा. विनोद प्रसाद ने बच्चियों की उच्च शिक्षा और सशक्तीकरण को प्राथमिकता देने पर बल दिया, वहीं डा. सावित्री कुमारी ने समाज में महिलाओं की समान भागीदारी पर विशेष जोर दिया।

Award for the Social Worker
Award for the Social Worker

छात्र-छात्राओं और समाजसेवियों का सम्मान

इस दौरान बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा मंच पर समाजसेवी सुरेश संगम को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाले दो दर्जन से अधिक लोगों और 30 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें 25 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया और उन्हें मंच से सम्मानित किया गया।

KALWAR JAGRITI MANCH
KALWAR JAGRITI MANCH

प्रीतिभोज के साथ हुआ समापन

समारोह का समापन सामूहिक प्रीतिभोज के साथ किया गया। कार्यक्रम की सफलता में राम नारायण प्रसाद, गणेश प्रसाद, बसंत कुमार, बबन शाह, ललन साह, श्री चंद भगत, मनोज कुमार, ओमप्रकाश, शिवजी प्रसाद, रघुनाथ जी, राजशेखर पप्पू, कमलेश महाजन, सनी कुमार, छठू प्रसाद, गोविंद प्रसाद सहित अनेक कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *