गौरतलब न्यूज

हर खबर की तह तक

27 साल का लंबा इंतजार , ग्रामीणों ने नहीं मानी हार ,भेंट-मुलाकात में मिला उपहार । …पढ़िए दस्तावेज की अनूठी दास्तान …..

27 years of struggle
27 years of struggle

सुमंत सिन्हा की खास रिपोर्ट……
भानुप्रतापपुर के डोंगरकट्टा गांव में उत्सव का माहौल है । 27 साल लंबे इंतजार के बाद गांव वालों को उनका हक मिला है । अब उनकी जमीन का सीमांकन , बंटवारा हो सकता है और वे खरीद बिक्री भी कर सकते हैं।
दरअसल ढाई दशक पहले डोंगरकट्टा में जमीन की खरीद बिक्री के साथ सागौन पेड़ कटाई में अनियमितता की बात सामने आई । ये मामला जांच के लिए ईओडब्ल्यू के पास गया । जांच एजेंसी ने नक्शा , मिशल , खसरा , बी वन समेत तमाम दस्तावेज जब्त कर कोर्ट में पेश कर दिया । इधर इन दस्तावेजों के अभाव में जमीन संबंधी तमाम काम ठप हो गए । पिछले दिनों भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सीएम से गुहार लगाई । सूबे के मुखिया की पहल के बाद उनका 27 साल लंबा इंतजार खत्म हो गया है । जिला प्रशासन ने कोर्ट में आवेदन देकर दस्तावेज हासिल कर लिया है । गांव वाले खुश हैं , कि अब जमीन संबंधी कामों का निपटारा होगा और उन्हें शासकीय योजनाओं का फायदा मिलेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *