गौरतलब न्यूज

हर खबर की तह तक

लायंस क्लब बक्सर गंगेज द्वारा सदर क्षेत्र की समस्याओं पर सेमिनार का आयोजन, विधायक आनंद मिश्रा ने विकास की रूपरेखा पर की चर्चा।

Lions Club of Buxar Gang
Lions Club of Buxar Ganges

बक्सर नगर : बक्सर पी पी रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में कल देर रात लायंस क्लब बक्सर गंगेज की ओर से बक्सर सदर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा हेतु एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों के साथ लायंस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

समारोह की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष लायन बृज किशोर सिंह ने की, जबकि संचालन एमजेएफ लायन सुरेश संगम ने किया। धन्यवाद ज्ञापन क्लब के सचिव लायन निगम पांडे ने प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बक्सर सदर से नवनिर्वाचित विधायक, पूर्व आईपीएस एवं तेज़-तर्रार जनप्रतिनिधि आनंद मिश्रा उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्लब की ओर से अध्यक्ष लायन बृज किशोर सिंह ने विधायक को साल-बुके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

Lions Club of Buxar Ganges
Lions Club of Buxar Ganges

अपने संबोधन में क्लब अध्यक्ष ने बक्सर सदर क्षेत्र से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जन समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा। वहीं डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन सुरेश संगम ने लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों एवं क्लब की विचारधारा पर विस्तार से प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि विधायक आनंद मिश्रा ने आगामी तीन वर्षों के विकास कार्यों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि बक्सर के सर्वांगीण विकास के लिए जनता से प्राप्त हर सुझाव पर निश्चित रूप से पहल की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की जनसमस्या होने पर सीधे उनके व्यक्तिगत मोबाइल नंबर या कार्यालय में सूचना दें—समय पर कार्रवाई का पूरा आश्वासन दिया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में —
डॉ. महेंद्र प्रसाद, सत्यदेव प्रसाद, लालजी प्रसाद, लायन ऋषि निर्मल, लायन विनय कुमार, लायन अतुल मेहरोत्रा, रामस्वरूप अग्रवाल, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, गिरधारी अग्रवाल, श्रवण तिवारी, सोनू पाहवा, महेश भौतिका, अनुनय कुमार, डॉ. अखलाक अंसारी, मोहम्मद जमील, अविनाश जायसवाल, गिरिश सिंह, प्रियेष, सरोज सिंह, निर्मल सिंह, बाबी जायसवाल सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।

सेमिनार के माध्यम से नागरिकों ने उम्मीद जताई कि बक्सर सदर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान में यह पहल सकारात्मक भूमिका निभाएगी।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *