गौरतलब न्यूज

हर खबर की तह तक

इंस्टा पर मैसेज , मौत का पैगाम …. रहस्यमय खुदकुशी ।

mysterious suicide note

सुमंत सिन्हा की रिपोर्ट…

जब राजा साहू नामक एक शख्स के रहस्यमय अंदाज में फांसी लगा कर जान गंवाने का मामला सामने आया , तो भानुप्रतापपुर के बसंत नगर इलाके में अहले सुबह सन्नाटा पसर गया ।
इस खुदकुशी के मामले में रहस्य उस वक्त उस वक्त और भी गहरा गया , जब इंस्टा पर साहू का मैसेज सामने आया , जिसमें उसने अपने दो दोस्तों को खुदकुशी का जिम्मेदार ठहराते हुए जिंदगी गंवाने की बात रखी। इधर राजा की भाभी ने तकरीबन १२ बजकर १४ मिनट पर पर्सनल मैसेज मिलने की बात बताई है। इसमें भी दो दोस्तों की वजह से मौत को गले लगाने का जिक्र किया गया है। अब सबसे बड़ी बात ये है, कि ऐसा क्या वाकया हुआ है ? ऐसी क्या मजबूरी रही है , जिसने राजा को जान गंवाने पर मजबूर कर दिया ? पुलिस अफसर तेज वर्मा जांच की बात कर रहे हैं । लेकिन सवाल ये , कि दोस्ती या दुश्मनी या इश्क का फितूर , आखिरकार इस मौत का रहस्य क्या है ? इसका खुलासा तो जांच के बाद ही होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *