गौरतलब न्यूज

हर खबर की तह तक

“मध्य प्रदेश में दिल्ली तक ‘रेप’ के आरोप में नाबालिग की दर्दनाक कहानी”

Edited by; Jyoti Dewangan, Publish Date; 20April 2024

 

Protection Of Women From Sexual Harassment At Workplace - PoshHelp

ग्वालियर MP; एक बार फिर इंसानियत हुई शर्मशार। असल में मैं बात कर रही हु मध्य प्रदेश की जहां शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. एक नाबालिग ने अपने दूर के रिश्तेदार और उसकी दोस्त पर रेप का आरोप लगाया है. नाबालिग की शिकायत के मुताबिक उसके रिश्तेदार ने रेलवे यार्ड में 14 दिन तक उसे बंधक बनाकर उसका रेप किया. जब नाबालिग के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो आरोपी उसे बेचने के लिए दिल्ली ले आया. इसी दौरान वह भागकर रुड़की पहुंच गई. वहीं, सोशल मीडिया पर नाबालिग द्वारा हंगामा किए जाने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

आपको बता दे 21 मार्च की शाम को गुब्बारे बेचने वाली नाबालिग महाराज बाड़े से ई-रिक्शा में सवार होकर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंची थी. यहां उसे अपना दूर का रिश्तेदार हेमंत और उसकी सीमा मिल गए. आरोपी हेमंत पेशे से ऑटो ड्राइवर है. दोनों आरोपियों ने मिलकर नाबालिग को बहलाया-फुसलाया और प्लेटफार्म नंबर 4 पर ले गए. यहां यार्ड पर खड़ी छोटी लाइन ट्रेन में नाबालिग को 14 दिन तक बंधक बनाकर रखा.

इस दौरान आरोपी हेमंत ने नाबालिग के साथ रेप किया. दरिंदगी यहीं नहीं रुकी, आरोपी उससे रात में देह व्यापार भी करा रहे थे और दिन में उसे नींद की गोलियां दे रहे थे. इसी बीच आरोपी को पता चला कि नाबालिग को परिजन उसे ढूंढ रहे हैं.जानकारी मिलके बाद आरोपियों ने नाबालिग को रेड लाइट एरिया में बेचने का सोचा, जिसके लिए वे उसे दिल्ली ले गए.

आरोपी नाबालिग को दिल्ली, जीबी रोड में बेचने की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान जैसे ही नाबालिग को भनक लगी तो मौका पाकर वह भाग निकली. कोतवाली थाना के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नाबालिग पहले रुड़की में रही है इसलिए दिल्ली से भाग कर वह रुड़की पहुंच गई. बाद में नाबालिग ने परिजनों को रुड़की पहुंचने की जानकारी दी. इसके बाद परिजन रुड़की से उसे लेकर ग्वालियर पहुंचे. ग्वालियर आने के बाद पीड़िता परिजन के साथ थाने पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *