बरैया के बिगड़े बोल, बलात्कार से मिलता है तीर्थ का फल

भोपाल।मध्यप्रदेश की राजनीति में उस समय भूचाल आ गया जब कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने महिलाओं, विशेषकर SC–ST–OBC समाज को लेकर बेहद आपत्तिजनक और विवादित बयान दे दिया, विधायक के बयान को न केवल महिला विरोधी बल्कि संविधान, सामाजिक समानता और मानवता के खिलाफ बताया जा रहा है, विधायक के बयान के बाद राजनीतिक और सामाजिक स्तरपर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
वायरल वीडियो में कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया यह कहते नजर आ रहे हैं कि धर्मग्रंथों में लिखा है कि यदि कोई व्यक्ति तीर्थ यात्रा नहीं कर सकता, तो अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ सहवास करने से उसे तीर्थ यात्रा के समानफल प्राप्त होता है, उन्होंने दावा किया कि जो लोग तीर्थ नहीं जा पाते, वे इसी सोच के तहत घर पर रहकर ऐसा करते हैं।

इतना ही नहीं, विधायक ने बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को लेकर भी विवादित टिप्पणीकी, उन्होंने कहा कि रेप एक व्यक्ति नहीं करता, बल्कि इसमें चार–पांच लोग शामिल होते हैं और इसी सोच के कारण चार महीने और दस महीने की बच्चियों तक के साथ रेप की घटनाएं होती हैं, विधायक ने इसका कारण यह बताया कि कुछ लोगों के दिमाग में यह गलत धारणा होती है कि इस तरह के कृत्य से उन्हें तीर्थ का फल मिलेगा।

आपत्तिजनक बयान के सामने आने के बाद राजनीतिक और सामाजित संगठनों का आक्रोश देखने को मिल रहा है, जगह जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है, तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, लोग इस बयान को महिला विरोधी, जातिवादी और अपराध को बढ़ावा देने वाला बता रहे हैं, वहीं, राजनीतिक गलियारों में भी इस बयान को लेकर आलोचना तेज हो गई है।
बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के विधायक और राहुल गांधी के करीबी नेता फूल सिंह बरैया ने महिलाओं को लेकर जो घृणित बयान दिया है वह कांग्रेस पार्टी की महिला सम्मान के प्रति उनकी सोच का प्रकटीकरण है, कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने सिर्फ महिलाओं का अपमान नहीं किया है, उन्होंनें सम्पूर्ण मानवता का अपमान किया है।

बरैया के विवादित बयान के बाद राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, यह निशाचरों के विचार है, जो आप व्यक्त कर रहे हो।
बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी ने कहा कि यह बयान महिला अपराध को बढ़ावा देने और धर्म से जोड़ने का बयान निंदनीय है, आज इंदौर आये राहुल गांधी जनता को जवाब दें कि बहन – बेटियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले उनके विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे?
नेहा बग्गा मप्र बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि फूलसिंह बरैया जी का बयान घिनौना, महिला-विरोधी और SC-ST समाज के खिलाफ है।बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को धर्म-जाति से जोड़ने की यह घिनौनी सोच पीड़ितमहिलाओं की पीड़ा कोऔर बढ़ाती है। कांग्रेस पार्टी द्वारा तुरंत सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ऐसे व्यक्ति को विधायक बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं।

गौरतलब है कि सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने समाज में ज़हर घोलने का शर्मनाक बयान दिया है, इसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ, आज मध्य प्रदेश आ रहे राहुल गांधी से ये अपेक्षा है कि वे अपने महिला विरोधी विधायक के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करेंगे।
पहले भी विवादों में रह चुके हैं विधायक
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फुल सिंह बरैया का यह बयान दलित, आदिवासी और महिलाओं को लेकर अत्यंत निंदनीय बयान है।ऐसे बयान महिलाओं के सम्मान, उनकी अस्मिता, संविधान द्वारा प्रदत्त समानता और समाज की सामूहिक चेतना पर सीधा हमला हैं।
यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया अपने बयानों को लेकर विवादों में आए हों, इससे पहले भी उनके कई बयान सुर्खियों में रह चुकेहैं, जिन पर सवाल उठते रहे हैं।
