PM-CM की दिखी जुगलबंदी, गमछा लहराया, मुख्यमंत्री का हाथ पकड़कर उठाया, दोस्त की तरह चली हंसी-ठिठोली

जनता को समर्पित पुल
पीएम मोदी का एक दिवसीय बिहार दौरा, इसी क्रम में बेगूसराय के सिमरिया में औंटा-सिमरिया पुल का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया, इस मौके पर सीएम नीतीश भी मौजूद रहे, पुल से ही पीएम और सीएम ने उपस्थित जनता का अभिवादन किया, स्थानीय महिलाओं ने गीत गाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया, गंगा नदी पर बने सिक्स लेन पुल के उद्घाटन के बाद पुल की रेलिंग के पास से ही प्रधानमंत्री मोदी ने गमछा हिलाकर और सीएम नीतीश कुमार ने लगातार हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया स्वीकार किया।


वर्षों का इंतजार खत्म
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे, गंगा नदी पर बने 6 लेन ब्रिज के शुरू हो जाने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन और सरल हो जाएगा, पुल मोकामा के औंटा और बेगूसराय के सिमरिया को जोड़ता है, इस परियोजना पर लगभग 1871 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, इस पुल का लोगों को वर्षों से इंतजार था, इस खास मौके पर दोनों नेताओं की जुगलबंदी देखकर लोगों ने खूब तालियां बजाई।

पीएम-सीएम की जुगलबंदी
गौरतलब हो कि इस मौके पर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की एक खास जुगलबंदी और मित्रता देखने को मिली, नीतीश का हाथ पकड़कर उठाया, दोस्त की तरह हंसी-ठिठोली चली, पीएम मोदी खुश होकर गमछा हिला रहे थे, नीतीश कुमार उनका साथ देते हुए लगातार हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन कर रहे थे।