ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक्शन में पुलिस, सड़कों पर उतरे 15000 पुलिसकर्मी, 8 हजार से ज्यादा बदमाशों की धरपकड़, 75 से अधिक इनामी बदमाश गिरफ्तार….. भोपाल – बकरीद पर विश्व हिंदू परिषद का बड़ा बयान, राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दी चेतावनी, कुर्बानी के नाम पर नालियों में ना बहे खून, मौलाना औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने किया पलटवार, कुर्बानी त्याग और बलिदान का दिन…… बिलासपुर – बिलासपुर में युवक पर चाकू से हमला, चाकूबाजी में युवक की हालत गंभीर, रतनपुर थाना क्षेत्र के कन्हैयापारा का मामला, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…. रायपुर – प्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव पर विचार, मामले में उपमुख्यमंत्री अरूण साव का बयान, शासन स्तर पर निकाय चुनाव की तैयारियां लगातार जारी है, सभी निकायों में वार्डों के परिसीमन के निर्देश दिए गए हैं, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं, जल्द ही इस संबंध में अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा..

एक साथ कई जगहों पर हंगामा , नमाज के बाद नारेबाजी । वक्त भी तयशुदा और विरोध का अंदाज भी !…… हकीकत क्या है ?

शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद का वक्त है। हावड़ा, सहारनपुर , प्रयागराज,मुरादाबाद कानपुर, लखनऊ , दिल्ली में मस्जिद के बाहर अचानक प्रदर्शन शुरू हो जाता है । उग्र नारेबाजी करने वालों में ज्यादातर युवा और कम उम्र के लड़के शामिल नजर आते हैं । नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रही भीड़ अचानक उग्र रवैया अख्तियार कर लेती है । प्रयागराज समेत कई जगहों पर पत्थरबाजी के बाद हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को कहीं लाठीचार्ज तो कहीं आंसू गैस का सहारा लेना पड़ता है । बड़ा सवाल ,ये है कि आखिरकार ऐसे प्रदर्शन को माहौल खराब करने की कोशिश नहीं तो क्या कहा जा सकता है? कौन है इसके पीछे ? कहीं ये देश को अस्थिर करने की साजिश तो नहीं ? बहरहाल इन सवालों का जवाब प्रशासनिक जांच-पड़ताल के बाद ही सामने आएगा। वहीं अब तक इस मामले पर तमाम कथित धर्मगुरुओं और सियासी सूरमाओं ने भी चुप्पी साध रखी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *