गौरतलब न्यूज

हर खबर की तह तक

छत्तीसगढ़ के नेता दम-खम झोंकने हो रहे दिल्ली रवाना। … कांग्रेस का हल्लाबोल होगा कितना कामयाब….?

Protest Against Rahul Gandhi's Questioning

मौजूदा वक्त में कांग्रेस का मिशन … “राहुल को बचाना है! “अग्निपथ” पर विरोध जताना है!” …इस जुमले के इर्द-गिर्द सिमटा नजर आ रहा है। छत्तीसगढ़ के सीएम और पीसीसी प्रेसिडेंट पहले ही कांग्रेस के सत्याग्रह में शामिल होकर केंद्र के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं। अब नई रणनीति के साथ आंदोलन तेज करने का फैसला लिया गया है। इसलिए प्रदेश के कई विधायक और मंत्री भी लगातार दिल्ली रवाना हो रहे हैं।
अब सियासत का हाल तो सियासतदान ही बेहतर समझते हैं। ये बात दीगर है, कि बीजेपी नेता ईडी की पूछताछ को लेकर हंगामा बरपाने पर तंज कस रहे हैं। उनका कहना है, कि जन सरोकार का मुद्दा उठाना विपक्ष का धर्म है, लेकिन इसका क्या करें, कि कांग्रेस की राजनीति गांधी परिवार से शुरू होकर वहीं खत्म हो जाती है। ऐसे में इसे कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन नहीं, बल्कि भक्ति प्रदर्शन करार देना चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *