गौरतलब न्यूज

हर खबर की तह तक

कामयाब रही जिंदगी । सौ घंटे की मशक्कत के बाद मिली कामयाबी । …….

successful rescue mission Rahul

आखिरकार जिंदगी जीत गई । राहुल को टनल से बाहर निकालने की कोशिश कामयाब रही । उसे सीधे एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया । ग्रीन कॉरीडोर बनाने के निर्देश पहले से ही जारी कर दिए गए थे । ऑपरेशन जिंदगी की कामयाबी से हर चेहरे पर चमक है । ये कामयाबी प्रशासनिक अफसर , एनडीआरएफ , सेना , रोबोटिक्स टीम , एसईसीएल टीम का नतीजा रही है । हर किसी ने मासूम को बचाने के लिए दिन रात एक कर दिया । शुक्रवार की शाम राहुल बोरवेल में गिर गया और तकरीबन सौ घंटे से तक जिंदगी बचाने की जंग जारी रही ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *