गौरतलब न्यूज

हर खबर की तह तक

इस उद्योग में थम नहीं रहा मौत का सिलसिला , एक और मजदूर ने तोड़ा दम ….आखिर बेगुनाहों की मौत का जिम्मेदार कौन ? …. जानिए , क्या है हादसों की हकीकत …..?

Raigarh jsw plant accident 

जेएसडब्ल्यू आईएसपीएल रायगढ़ का एक और मजदूर हादसे की बलि चढ़ गया है । पिछले दिनों डीआरआई में हुए हादसे में झुलसने वाले इंजीनियर लक्ष्मी की मौत पहले ही हो चुकी है । अब हादसे का शिकार ठेका मजदूर लखेश्वर भी काल के गाल में समा चुका है ।

सवाल ये है , कि तीन साल के अंदर तीन हादसों में पांच की मौत के साथ तीन बेबस जख्मी कर्मचारियों की मौजूदगी क्या महज एक संयोग है? वहीं कैम्पस के अंदर एक कर्मचारी की खुदकुशी का मामला भी पूर्व में सामने आ चुका है। आखिरकार हादसों को लेकर प्रबंधन संवैदनशील क्यों नहीं है ?

रायगढ़ में जब जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने मोनेट का अधिग्रहण किया , तो लोगों में रोजगार और बेहतर जिंदगी की नई आस जगी , लेकिन चंद साल में ही उद्योग बदहाली -लचर व्यवस्था और हादसों को लेकर सुर्खियां बटोरने लगा है ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *