Republic Day 2026 जैक एंड जिल एजुकेशनल एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया 77वॉं गणतंत्र दिवस, बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां।

रायपुर परसुलीडीह स्थित जैक एंड जिल एजुकेशनल एकेडमी स्कूल के परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया, विद्यालय परिसर को तिरंगे के रंगों और देशभक्ति के प्रतीकों से खूबसूरती से सजाया गया था।
आज विद्यालय परिसर में देश का 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया, कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन और निदेशक शरत चंद्र एवं एस.भूषण ने माँ भारती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात ध्वजारोहण के साथ हुई ।

इसके बाद विद्यालय कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न गीत, संगीत एवं लोकनृत्यों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाते हुए “अनेकता में एकता” का संदेश दिया। वहीं देशभक्ति से ओतप्रोत कविताओं की प्रस्तुति ने उपस्थित अतिथियों को भावविभोर कर दिया।

समारोह के समापन पर बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डायरेक्टर ममता पाण्डेय तथा खिलेश्वरी वर्मा, सोनम यादव, प्रेमलता वर्मा, जहान्वी पाण्डेय, रीना अवस्थी, पदमीनी पात्रे, ईश्वरी, सोनाली पाण्डेय, जयन्ती वर्मा एवं खेल प्रशिक्षक हर्षा वर्मा का विशेष योगदान रहा।


