गौरतलब न्यूज

हर खबर की तह तक

UP NEWS: “निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद पर हमला, सपा पर लगाए आरोप”

Edited by; Jyoti Dewangan, Published date; 22April 2024

उत्तर प्रदेश; एक शादी समारोह में देर रात शामिल होने गए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद व उनके समर्थकों पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया
बता दे निषाद पार्टी के अध्यक्ष और योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के ऊपर संत कबीर नगर में हमला हुआ है. ये हमला उस समय किया गया, जब संजय निषाद शादी कार्यक्रम में आए हुए थे. संजय निषाद ने हमले का आरोप सपा पर लगाया है. बता दें कि अब यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का भी बयान इसको लेकर आया है. उन्होंने कहा है कि पुलिस और निर्वाचन आयोग को इस मामले की जांच करनी चाहिए. इस मामले में कठोर कार्रवाई होगी. उन्होंने आगे कहा कि हम निषाद पार्टी के साथ खड़े हैं. वह हमारे परिवार के सदस्य हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आगे कहा कि संजय निषाद बड़े नेता हैं. अगर उनके साथ ऐसी घटना घटती है, तो आप समझ सकते हैं यह कितने बड़े गुंडे हैं.
साथ ही हमले की सूचना मिलते ही जिले के कप्तान समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. मंत्री की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *