
Edited by; Jyoti Dewangan, Published Date;Jul 27 2024 11:24 AM)
Reva MP News; मध्यप्रदेश के रीवा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर स्थानीय एसडीएम पीयूष भट्ट की सरकारी गाड़ी में बैठकर एक कथित दलाल बीजेपी नेता के घर पहुंच गया और उसके ट्रक को छोड़ने के ऐवज में एक लाख रुपए तक की रिश्वत मांगने लगा. मामला सार्वजनिक होनेे के बाद एसडीएम जांच की बात कर रहे हैं.
बीजेपी नेता ने फिर पूरे मामले का वीडियो बनाया. जिसमें कथित दलाल से सारी बात पूछी गई, जिसमें कथित दलाल बीजेपी नेता को हड़काता हुआ दिखा. इसके बाद बीजेपी नेता व अन्य कार्यकर्ता एसडीएम पीयूष भट्ट के पास पहुंचे और उनको संबंधित व्यक्ति की वीडियो दिखाकर पूछा कि क्या उन्होंने वसूली के लिए अपना कोई दलाल छोड़ा हुआ है.
इस पर एसडीएम ने संबंधित व्यक्ति को पहचानने से इनकार कर दिया लेकिन वे यह नहीं बता सके कि उनकी सरकारी गाड़ी लेकर वह कैसे वसूली कर रहा है. इसके बाद एसडीएम ने मामले की जांच कराने की बात कही. कुल मिलाकर इस घटना ने साबित कर दिया कि बीजेपी सरकार के राज में खुद बीजेपी नेता भी अधिकारियों की अवैध वसूली के शिकार से नहीं बच पा रहे हैं. पूरी घटना को विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो.